Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Navaratri 2018: फैमिली गुरु: अगर दूर करना चाहते हैं सभी संकट तो इस नवरात्रि असरदार होंगे ये पांच महाउपाय

Family Guru Navaratri 2018: फैमिली गुरु: अगर दूर करना चाहते हैं सभी संकट तो इस नवरात्रि असरदार होंगे ये पांच महाउपाय

Family Guru Navaratri 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे बात की गई है. जय मदान ने पांच उपाय के बारे में बताया है इन उपाय को करने से इस नवरात्रि आपकी सभी परेशानी दूर हो जाएगी. क्या शनि संकट से मुक्ति चाहते हैं? सात शनिवार को किसी नदी में नारियल प्रवाहित करें. ध्यान रहे कि लगातार सात शनिवार करें इसमें किसी भी प्रकार का नागा नहीं होना चाहिए.

Advertisement
this Navratri maa durga will slove your problem
  • October 14, 2018 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. जय मदान ने शो में पांच उपाय बताए है जो कि आपको इस नवरात्रि मां सभी परेशानी से मुक्ति दिलाएंगी. क्या जीवन पर कोई संकट आया है. रास्ता नहीं मिल रहा? एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने उपर से 21 बार वारकर किसी मंदिर की आग में डाल दें.

पहला महाउपाय- क्या जीवन पर कोई संकट आया है. रास्ता नहीं मिल रहा? एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने उपर से 21 बार वारकर किसी मंदिर की आग में डाल दें. यह उपाय आप मंगलवार और शनिवार को ही करें. ऐसा पांच बार करें. आप पर कोई भी कैसा भी संकट हो टल जाएगा

दूसरा महाउपाय- क्या शनि संकट से मुक्ति चाहते हैं? सात शनिवार को किसी नदी में नारियल प्रवाहित करें. ध्यान रहे कि लगातार सात शनिवार करें इसमें किसी भी प्रकार का नागा नहीं होना चाहिए. नारिलय प्रवाहित करते हुए इस मं‍त्र का भी जाप करें- ॐ रामदूताय नम:

तीसरा महाउपाय- क्या बार-बार नौकरी चली जाती है ? नारियल के छिलकों को जलाकर उसकी भस्म तैयार करें. और उसमें नारियल का ही पानी मिलाकर उसकी लुगदी बनाएं। फिर उस लुगदी की सात पुड़िया बनाएं। जिसमें से चार पुड़िया घर के चारों कोनों में रखें उनमें से एक पुड़िया घर की छत पर, एक पीपल की जड़ में और एक अपनी जेब में रखें. यह सावधानी रखें कि इस पर किसी की नजर और परछाई न पड़े. आपकी पक्की नौकरी लग जाएगी.

चौथा महाउपाय- क्या गरीबी दूर ही नहीं होती ? हर शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद श्रीगणेश और धन की देवी महालक्ष्मी का पूजा करें। पूजन में एक नारियल रखें. पूजा के बाद उस नारियल को तिजोरी में रख दें. रात के समय इस नारियल को निकालकर किसी गणेश मंदिर में चढ़ा आएं साथ ही श्रीगणेश से गरीबी दूर करने की प्रार्थना करें. ऐसा कम से कम पांच शुक्रवार करें.

Family Guru puja according to zodiac signs: फैमिली गुरु : राशि के अनुसार नवरात्रि में करें माता रानी की पूजा

Family Guru Navaratri 2018 Maa Skandmata Prayper Tips: फैमिली गुरु: मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने वाला बीजमंत्र

 

Tags

Advertisement