Family Guru Navaratri 2018 Maa katyayani Prayper Tips: मनचाहा पति दिलाएंगी मां कात्यायनी

Family Guru Navaratri 2018 Maa katyayani Prayper Tips: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां कात्यायानी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. जय मदान ने शो कई मंत्र बताए है जिनका जाप करने से मां प्रसन्न कर सकते है. कहा जाता है कि मां कात्यानी को प्रसन्न करने से मन चाहा पति मिलता है. जिनकी शादी में अगर कोई दिक्कत आ रही है तो ये उपाय करने से सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी

Advertisement
Family Guru Navaratri 2018 Maa katyayani Prayper Tips: मनचाहा पति दिलाएंगी मां कात्यायनी

Aanchal Pandey

  • October 14, 2018 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है शो में जय मदान ने कई मंत्र बताए है जिनका जाप करने से मां प्रसन्न कर सकते है. कहा जाता है कि मां कात्यानी को प्रसन्न करने से मन चाहा पति मिलता है. वहीं जिनकी शादी में परेशानी आ रही है उनके लिए उपाय और मंत्र के बारे में बताया है जिससे शादी में आ रही सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी. लड़की की जल्दी शादी के लिए नन्द – गोप, सूक्तं देवी पद ” का भी जाप किया जा सकता हैं. शास्त्रों केअनुसार इसका प्रयोग द्वापर युग में कृष्ण को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए गोपियों ने किया था.

1. इस उपाय को करने के लिए कात्यायनी देवी की एक मूर्ति या तस्वीर लें.कल मां कात्यायनी का दिन है तो कल ही ऐसा करनाहै… देवी की की अराधना करने के लिए 1 गंध – अक्षत लें, 2 फूल लें, 3 धूप लें, 4 दीपक तथा 5 मिठाई लें.
2. इसके बाद देवी की अराधना करने के लिए मन्त्र बता रही हूं इसका 1001 बार जाप करें.
3. जाप करने के बाद हवन करायें तथा कन्याओं को भोजन करायें. इस उपाय को करने से आपकी लड़की की जल्दी शादी हो जायेगी और उसे उसकी इच्छा के अनुसार ही उसे उसका जीवनसाथी मिलेगा

‘अमुक-सुतं अमुकं देवि’
कात्यायनि महा-माये महा-योगिन्यधीश्वरि
नन्द-गोप-सुतं देवि, पतिं मे कुरु ते नमः

माता सीता के पति भगवान राम जैसा वर चाहती हैं तो मां गौरी की अराधना करें . मां सीता ने भी की थी गौरी पूजा करने की विधि है – डेली माँ गौरी की अराधना सामान्य पूजा – पाठ करने के बाद इस पाठ का जाप 11 बार कर के करें. परेशान ना हो बड़ा मंत्र है लेकिन बहुत बहुत आराम से पढ़ूंगी.
ॐ श्रीदुर्गायै सर्व-विघ्न-विनाशिन्यै
नमः स्वाहा।सर्व-मङ्गल-मङ्गल्ये,
सर्व-काम-प्रदे देवि, देहि मे वाञ्छितं नित्यं, नमस्ते शंकर-प्रिये।।
दुर्गे शिवेऽभये माये, नारायणि सनातनि, जपे मे
मङ्गले देहि,नमस्ते सर्व-मङ्गले

Family Guru Navaratri 2018: फैमिली गुरु: अगर दूर करना चाहते हैं सभी संकट तो इस नवरात्रि असरदार होंगे ये पांच महाउपाय

Navaratri 5th Day Maa Skandamata Puja Vidhi and Mantra: नवरात्रि के पांचवे दिन मां दुर्गा के स्वरूप स्कंदमाता की पूजा विधि और खास मंत्र

Tags

Advertisement