फैमिली गुरु: किस अंग का फड़कना देता है शुभ या अशुभ का संकेत

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने शरीर के उन अंगों की बात की है जिसके फड़कने से कुछ शुभ या अशुभ होने का संकेत होता है. उन्होंने हर अंग को लेकर जानकारी दी है.

Advertisement
फैमिली गुरु: किस अंग का फड़कना देता है शुभ या अशुभ का संकेत

Aanchal Pandey

  • June 26, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कई बार आपका कोई अंग फड़कने लगता है लेकिन आपको पता नहीं चलता कि इसका क्या मतलब है. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने उन अंगों के बारे में बताया है जिनके अचानक फड़कने से शुभ है या अशुभ होने की संभावना होती है.

  1. समुद्र शास्त्र के मुताबिक शरीर का अगर बायां भाग फड़कता है तो भविष्य में उसे कोई घटना झेलनी पड़ सकती है. वहीं अगर उसके शरीर के दाएं भाग में हलचल रहती है तो उसे जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. जबकि महिलाओं के मामले में यह उलटा है, यानि उनके बाएं हिस्से के फड़कने में खुशखबरी और दाएं हिस्से के फड़कने पर बुरी खबर सुनाई दे सकती है.
  2. किसी के माथे पर अगर हलचल होती है तो उसे सुखों की प्राप्ति होती है वहीं कनपटी के पास फड़कने पर धन लाभ होता है.
  3. अगर दाईं आंख फड़कती है तो इस बात का संकेत है कि सारी इच्छाएं पूरी होने वाली हैं और अगर उसकी बाईं आंख में हलचल रहती है तो उसे जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. लेकिन अगर दाईं आंख बहुत देर या दिनों तक फड़कती है तो ये लंबी बीमारी की तरफ इशारा करता है.
  4. अगर इंसान के दोनों गाल एक साथ फड़कते हैं तो इससे धन लाभ की संभावना बढ़ जाती है.
  5. अगर किसी इंसान के होंठ फड़क रहे है तो इसका अर्थ है उसके जीवन में नया दोस्त आने वाला है.

अभी तो मैंने आपको कुछ ही लक्षणों के बारे में बताया है. बहुत से अंग अभी बाकी हैं. जिनके फड़कने से कुछ ना कुछ जरुर होता है. वो कौन से अंग हैं आगे जानते हैं.

फैमिली गुरु: बड़े-बड़े संकटों से बचाएंगे जय मदान के ये महाउपाय

फैमिली गुरु: दिल की बीमारी से निजात दिलाएंगे जय मदान के ये महाउपायट

Tags

Advertisement