Advertisement

फैमिली गुरु: सपने में दिखे गहने- जेवरात तो होता है ये मतलब

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने जेवरातों से जुड़े आपके सपनों का राज बताया है. जय मदान न अलग-अलग सपनों का मतलब बताया है.

Advertisement
family guru tips jai madaan
  • June 7, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आपको सपने में ज्वैलरी दिखाई देती है तो इसका क्या मतलब होता है. आज जान लीजिए. आप स्वप्न में हीरा या हीरे से जड़े आभूषण देखती है  तो समझ लीजिए आपकी शादी किसी बड़े घर में होने वाली है. अगर आप सपने में किसी कम उम्र की महिला के कान में झुमका पहने देखे तो समझ लीजिए भविष्य में कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है. अब गोल्ड की बात करते हैं. अगर सपने में सोना दिखता है तो समझ लीजिएगा परिवार में बीमारी बढ़ सकती है , धन हानि हो सकती है. बचकर रहने की जरुरत है.

अगर सपने में सोना मिलता दिखता है तो  पैसे की बढ़ोतरी हो सकती है. अगर आप सपने में गोल्ड किसी दूसरे को देते दिखते हैं तो दूसरों को लाभ पहुंचा सकते हैं. अगर आपने सपने में सोना गिरवी रखता देखा तो आपका अपमान हो सकता है. बचकर रहने की जरुरत है. अगर कोई लड़का सपने में कोई गहना देखे तो भारी पारिवारिक खर्च बढ़ेंगे. अगर वो गहना देखे तो उसकी पत्नी या लवर के ऊपर आफत आ सकती है. वहीं अगर लड़की सपने में एक या अनेक गहना देखे तो उसके पति की समृद्धि होगी.

अगर सुहागिन सोने के गहनों को पहनने का सपना देखे तो वो अपने पति के किसी सम्बन्धी की बारात में सम्मिलित होगी। लेकिन अगर चांदी के गहनों का पहनना देखे तो उसका पति गरीब होने लगेगा और अनहोनी तक घट सकती है. अगर कोई कुंवारी लड़की सपने में गहना देखे तो उसका पति गरीब होगा अगर कोई कुंवारी सपने में गहना पहनता देखे तो वो धनी परिवार में ब्याही जायेगी.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को कारोबार में होगी बढ़ोतरी

फैमिली गुरु: चेहरे की चमक लौटाएंगे चीनी से जुड़े ये ब्यूटी टिप्स

 

Tags

Advertisement