नई दिल्ली. सभी के शरीर पर तिल होता है. आपके शरीर पर भी होगा. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया है कि महिलाओं के शरीर के भिन्न भागों पर होने वाले तिल उनके लिए कितने लकी है या अनकली होते हैं. इसलिए आप भी अपने तिल मैच कीजिए और रहस्य जानिए.
1) अगर स्त्री के सिर के मध्य भाग मे तिल है तो उसे पति का पूरा सुख मिलता है. वो शुद्ध दिल की होती है. ऐश्वर्या प्राप्त होता है. सिर की दायीं ओर का तिल समाज मे साख तो दिलाता है लेकिन उदास स्वभाव वाली स्त्री होती है.
2) जिस स्त्री के माथे पर काले रंग का तिल होता हैं वो उसकी संतान उत्तम होती है. धार्मिक स्वभाव की होती है. दयालु होती है. माथे के दायीं ओर तिल है तो स्त्री की मायके में कम बनेगी और अच्छा स्वभाव होने के बाद भी संतान से कष्ट हो सकता है. माथे के बीचोबीच तिल स्त्री को आर्ट लवर बनाता है. साथ ही कठोर बातचीत करने वाला बनाता है. जबकि माथे के बाईं और का तिल स्त्री को पति सुख मे कमी होने का संकेत होता है.
3) स्त्री के भोहों के बीच मे तिल उसे सरकार में ऊंच पद दिलाता है. स्त्री या उसका पति सरकारी नौकरी वाले होते हैं. किसी एक भौहों में बना तिल स्त्री के स्वभाव में अक्सर बदलाव का संकेत देता है. ऐसी स्त्री का विवाह बेमेल भी सकता है इसलिए शादी से पहले संभलकर पति को चूज करें.
4) स्त्री की आँखों के ऊपर या नीचे तिल होता है तो ये बताता है की स्त्री ने काफी पैसा बचाया हुआ हृ. लेकिन ऐसी स्त्री अपनी सेहत की अच्छे से देखभाल नहीं कर पाती.उसकी उम्र भी कम हो सकती है. जबकि स्त्री की आँख मे तिल है तो समझ लीजिए उस पति बहुत प्यार करते हैं.
5) स्त्री की दायीं ओर आँख के नीचे गाल पर तिल होता है तो स्त्री धार्मिक होती है. उसका आचरण अच्छा होता है. जिसे हर जगह मान समान और यश मिलता है. जबकि बाईं ओर आँख के नीचे गाल पर तिल होतो ऐसी स्त्री रोमांटिक होती है.
6) स्त्री के कान मे तिल है तो समझ लीजिए ज्वैलरी के लिए दीवानी है. जबकि कान के नीचे तिल है तो ऐसी स्त्री के अक्सर कई दुश्मन होते हैं.
7) स्त्री के नाक के ऊपर के भाग में तिल है तो सौभाग्यशाली होगी. ऐसी स्त्री का पति कोई बड़ा अधिकारी य बिजनसमैन भी हो सकता है.
8) स्त्री के उपरी होंठ पर तिल स्त्री के पढ़े लिखने होने का संकेत देता है. ये बोलने में बहुत अच्छी होती हैं और अक्सर टीचिंग लाइन में सफल होती हैं.
फैमिली गुरु: आपनाएंगे ये पांच महाउपाय तो घर में आएगी सुख-समृद्धि
फैमिली गुरु: अगर घर में है ये अशुभ चीज तो आर्थिक तंगी का करना पड़ सकता है सामना
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…