Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: राशि अनुसार अपनाएंगे ये उपाय तो सुधरेगा बचा हुआ साल

फैमिली गुरु: राशि अनुसार अपनाएंगे ये उपाय तो सुधरेगा बचा हुआ साल

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने आपकी राशि से जुड़े ऐसे उपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने बचे हुए साल को बेहतर बना सकते हैं.

Advertisement
family guru tips
  • June 11, 2018 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बचे साल को सुधारने वाली चीजें बताई हैं. उन्होंने कहा कि जो अब तक हुआ वो हुआ लेकिन अभी 6 महीने बाकी हैं. आप अपने बचे हुए साल को ठीक कर सकते हैं. आज आपकी राशि की बात होगी. प्यार की बात होगी. इस हफ्ते और भी बहुत सी जानकारी दी जाएगी. इसलिए पूरे हफ्ते शो देखिएगा. क्या पता आपका बचा साल कब से अच्छा हो जाए.
सबसे पहले शुरुआत मेष राशि से करते हैं.

मेष राशि

बचे हुए साल में अपने बारे में जानिए
• प्रेमियों के लिए बहुत लकी है ये साल
• नए रिश्ते बनेंगे और पुराने रिश्ते प्रगाढ़ होंगे
• प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो इस साल निराश नहीं होंगे
• आपको खुद से ज्यादा उम्र वाले से भी प्यार हो सकता है
• शादीशुदा जीवन में थोड़ी उठा-पटक के चांसेस हैं

क्या सावधानी बरतनी है
• किसी बात को लेकर जल्दी निराश ना हों
• अपने स्तर पर कोई ग़लत कदम न उठाएँ
क्या करें ?
• रिश्ते को बेहतर बनाने का प्रयास करें
• स्थिर रिश्ते की तरफ़ ध्यान दें
• नए रिश्तों में थोड़ी सतर्कता बरतें
किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• शिव-पार्वती की पूजा करें
• हर सोमवार को शिवलिंग पर जल जरूर चढ़ाएं

वृषभ राशि

• रोमांटिक रिलेशनशिप सख्त रहने वाली है
• लवर या पार्टनर को ज़्यादा टाइम नहीं दे पाएंगे
• प्यार के इजहार के लिए अच्छा साल है

क्या सावधानी बरतनी है ?
• इस साल आपका पार्टनर या लवर आपको धोखा दे सकता है
• बात को बढ़ाने की जगह आप आगे बढ़ जाएं

क्या करें ?
• पार्टनर के साथ रिश्तों में पूरी ट्रांसपेरेंसी रखें
• किसी तरह के शक़ को जन्म न लेने दें
किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• भोले बाबा को खुश करें
• सोमवार को शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं

मिथुन राशि

• रोमांस का भरपूर आनंद मिलने वाला है
• प्रेम संबंध में हैं तो शादी के अच्छे चांसेस हैं
• किसी से प्यार करते हैं तो इजहार जरुर करें
• सितंबर से रोमांटिक लाइफ में थोड़ी परेशानी संभव है
• एक से अधिक अनैतिक संबंध भी बन सकते हैं

क्या सावधानी बरतनी है ?
• अनैतिक संबंधों से बचे
• पार्टनर से झूठ ना बोलें, पकड़े जाएंगे

क्या करें ?
• किसी बात को लेकर परेशान ना हों, सॉल्यूशन मिल ही जाएगा
• स्वभाव में थोड़ा positive change लाएं

किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• भगवान गणेश को पूरे साल खुश रखें
• इनके आशीर्वाद के साथ घर से निकलें

कर्क राशि

• प्रेम संबंधों के लिए ये साल ज्यादा ठीक नहीं.
• प्यार में आपकी क्षवि ख़राब होने के चांसेस हैं.
• सोशल लाइफ में रोमांटिक लाइफ को लेकर अफवाह चल सकती है.
• ज्यादा व्यस्त रहने के चांसेस बन रहे हैं, इससे लव लाइफ पर असर पड़ सकता है.
• शादीशुदा जिंदगी में कभी खुशी-कभी गम वाली स्थिति बनी रहेगी.
• दूसरों की बातों पर विश्वास करना रिश्तों में दरार ला सकता है.

क्या सावधानी बरतनी है ?
• गुस्सा रिश्तों में दरार लाएगा, इसे काबू में रखें
• दूसरों की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें

क्या करें ?
• अपने प्यार के साथ घूमने जाएं
• गिफ्ट या दूसरी चीजों से स्पेशल फील कराएं

किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• विष्णु भगवान की पूजा करें
• घर में विष्णु भगवान की पीताम्बर पहनी प्रतिमा स्थापित करें
• दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और गंगाजल से स्नान कराएं
• प्रतिमा शुद्ध और सुंदर पलंग पर स्थापित करें
• आप कोई फोटो भी लगा सकते हैं

सिंह राशि

• रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर अच्छा नहीं रहेगा
• ग़लतफ़हमी से दोस्ती का रिश्ता भी खत्म हो सकता है
• प्रपोज के लिए सितंबर तक का इंतजार करना होगा
क्या सावधानी बरतनी है ?
• आपने इमोशनस को ज़ाहिर न करें
• अपने ईगो को लेकर भी सावधानी जरूरी
क्या करें ?
• फ़िज़िकल वीकनेस, मेंटल टेंशन और स्ट्रैस को अपने ऊपर हावी न होने दें
• खुद को खुश रखने की कोशिश करें
किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• भगवान गणेश की पूजा करें
• पूजा करते समय हर बुधवार को मोदक चढ़ाएं

कन्या राशि

• सितंबर से पहले तक रिश्तों में कड़वाहट भारी पड़ सकती है
• सितंबर से पहले लवर्स के बीच रिश्ता ख़राब हो सकता है
• शादीशुदा जीवन में अगर तनाव है तो अप्रैल के फर्ट हॉफ के बाद ठीक होगा
क्या सावधानी बरतनी है ?
• लांछन ना लगाएं
• शक से सावधान रहें
क्या करें ?
• बेवजह आलोचना करना बंद करें
• एक-दूसरे के साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा समय बिताएं
किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• राधा-श्रीकृष्ण की पूजा करें
• दोनों की एक तस्वीर घर में जरूर लगाएं

तुला राशि

• लव-रिलेशनशिप्स इस साल ठीक नहीं रहेगा
• रिलेशनशिप में परेशानी आती रहेंगी
• आपकी सोशल इमेज पर नकारात्मक असर पड़ सकता है
• शादीशुदा जीवन में दोनों के बीच ग़लतफ़हमी पैदा हो सकती है
क्या सावधानी बरतनी है ?
• बुरी स्थिति में भी फैसला लेने की जल्दीबाजी ना करें
• नए रिलेशनशिप्स से सतर्क रहें
क्या करें ?
• फीलिंगस कंट्रोल में रखें
• पार्टनर को हर-संभव ख़ुश रखने का प्रयास करें
• एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें
किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• दुर्गा मां को खुश करें
• मां को श्रृंगार का सामान चढाएं

वृश्चिक राशि

• सितंबर महीने से रोमांटिक और फिजिकल रिलेशनशिप बेहतर रहेंगे
• जुलाई पार्टनर के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं
• सितंबर से रिश्ते में आई दूरी कम होगी
• प्यार के इजहार के लिए अगस्त तक का इंतजार करें
क्या सावधानी बरतनी है ?
• फैसला जल्दीबाजी में ना लेने की कोशिश करें
• अपने अंदर पलने वाली बदला लेने की भावना से दूर रहें
क्या करें ?
• पार्टनर को समझने और समझाने की कोशिश करें
• पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करें
किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• शनि देवता को खुश करें
• हर शनिवार पीपल में जल चढ़ाएं और तेल का दान करें

धनु राशि

• रोमांटिक रिलेशन ज्यादा ठीक नहीं रहेगा
• लवर्स के लिए इस साल कोई ख़ास परेशानी नहीं आएगी
• सितंबर से पार्टनर से ज़्यादा प्यार और नजदीकीयां बढ़ेंगी
• समय की कमी प्यार और रोमांस को कम करेगी
क्या सावधानी बरतनी है ?
• रिलेशनशिप में डाउट को पैदा न होने दें
• बात बात पर जवाब ना दें, थोड़ा सुन भी लें
क्या करें ?
• सही दिशा में सोचें
• तर्क-वितर्क करने से परहेज़ करें
किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• सीता और भगवान राम को खुश करें
• हफ्ते में तीन दिन मंदिर जाकर इनके दर्शन जरूर करें

मकर राशि

• रिलेशनशिप में हैं तो पॉज़िटिव रिजल्ट्स मिलने की उम्मीद है
• अपने टाइप के लोगों से नज़दीकिया बढ़ेंगी
• पार्टनर की तलाश इस साल पूरी होने के ज्यादा चांसेस हैं
क्या सावधानी बरतनी है ?
• भावनाओं को दबाने की कोशिश ना करें
• मन की बात को मन में ही न रखें
क्या करें ?
• पार्टनर के साथ ज़्यादा वक्त बिताने की कोशिश करें
• गलती पर प्यार से समझाएं, लड़ें नहीं
किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• भगवान कृष्ण को खुश करें
• घर से निकलने से पहले रोज उनका आशीर्वाद लें

कुंभ राशि

• पूरे साल प्रेम संबंध में मिठास बरकरार रहेगी
• हालांकि साल की शुरूआत में संबंधों में कुछ ऊंच-नीच हो सकता है
• अगस्त की शुरूआत में भी कुछ ग़लतफ़हमी हो सकती है
• प्यार के साथ ज्यादा-से-ज़्यादा वक़्त बिताएंगे
• रोमांस का भरपूर आनंद मिलने वाला है
क्या सावधानी बरतनी है ?
• पार्टनर पर शक़ करने से परहेज़ करें
• अपने व्यवहार में संयम बरतें और पार्टनर पर विश्वास करें
क्या करें ?
• अपन प्यार का प्यार से ख्याल रखें
• ज्यादा महत्वकांक्षी ना हों
किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें
• मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर राधा कृष्ण की फोटो लगाएं
• कृष्ण की मुरली मंदिर में जरूर चढाए

मीन राशि

• पूरे साल प्रेम संबंध में मिठास बरकरार रहेगी
• हालांकि साल की शुरूआत में संबंधों में कुछ ऊंच-नीच हो सकता है
• अगस्त की शुरूआत में भी कुछ ग़लतफ़हमी हो सकती है
• प्यार के साथ ज्यादा-से-ज़्यादा वक़्त बिताएंगे
• रोमांस का भरपूर आनंद मिलने वाला है
क्या सावधानी बरतनी है ?
• पार्टनर पर शक़ करने से परहेज़ करें
• अपने व्यवहार में संयम बरतें और पार्टनर पर विश्वास करें
क्या करें ?
• अपन प्यार का प्यार से ख्याल रखें
• ज्यादा महत्वकांक्षी ना हों
किस भगवान को प्रसन्न करना है और कैसे ?
• भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें
• मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर राधा कृष्ण की फोटो लगाएं
• कृष्ण की मुरली मंदिर में जरूर चढाएं.

फैमिली गुरु: किस्मत नहीं दे रही आपका साथ तो करें ये महाउपाय 

फैमिली गुरु: शादी में हो रही है देरी तो अपनाएं ये महाउपाय

 

Tags

Advertisement