इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ज्येष्ठ पूर्णिमा पर हनुमान जी की पूजा के तरीके बताए हैं. उन्होंने बताया कि बजरंग बाण के 11, 21 , 51 या 108 बार पाठ करने से क्या फायदा होगा.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय बताए हैं जिससे तरक्की होगी. आप सोच रहे होंगे आज गुरुवार के दिन हनुमान जी एकदम से कहां से आ गए. उनकी जानकारी तो मंगलवार को दी जाती है. दरअसल कल जो ज्येष्ठ पूर्णिमा है और मंगलवार भी कल ही है. इसलिए हनुमान जी के कुछ विशेष उपाय जरुर करने चाहिए. आपको हनुमान जी के कौन से उपाय कल ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करने हैं. वो जान लीजिए.
1.ज्येष्ठ का महीना बजरंग बली को बहुत प्रिय है. इसकी पूर्णिमा पर आप कुछ उपाय करके संकट मिटा सकते हैं. हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं. आपको कल हनुमान जी को आज सिंदूर का चोला जरुर चढ़ाना है.
5. कई बार क्या होता है की आपके काम में बहुत बाधा आती है. इसके लिए भी आपको कल कुछ उपाय करने हैं. कल पूर्णिमा पर आपको 32 वट के पत्ते लेकर उनपर केसर या सिंदूर से श्री राम लिख कर उनकी माला बनाकर हनुमान जी को पहनानी है.
फैमिली गुरु: यूं सुधारें शनिदेव से जुड़ी भूल तो नहीं होगा नुकसान
फैमिली गुरु: काले घोड़े की नाल या समुद्री नाव की कील धारण करने से होगा ये लाभ