Family Guru Navaratri 2018 Maa Skandmata Prayper Tips: फैमिली गुरु: मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने वाला बीजमंत्र

Family Guru Navaratri 2018 Maa Skandmata Prayper Tips: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. जय मदान ने शो में बताया है मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. मां स्कंदमाता की के पूजा के लिए ये मंत्र पढ़े मंत्र . सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया. शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी अब पंचोपचार विधि से देवी स्कन्दमाता की पूजा करें.

Advertisement
Family Guru Navaratri 2018 Maa Skandmata Prayper Tips: फैमिली गुरु: मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने वाला बीजमंत्र

Aanchal Pandey

  • October 12, 2018 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. वहीं शो में बताया है कि मां के अचुक यंत्र संतान दिलाएगा. जो भी माता के भक्त दुर्गा मां की उपासना कर रहे हैं उनके लिए दुर्गा पूजा का पांचवा दिन बहुत ही खास है. पूजा के लिए कुश या फिर कम्बल के पवित्र आसन पर बैठ कर पूजा करें आपने अब तक के चार दिनों में जो किया है वैसे ही सारी पूजा करे और फिर मां स्कंदमाता की के पूजा के लिए ये मंत्र पढ़े

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया. शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी अब पंचोपचार विधि से देवी स्कन्दमाता की पूजा करें.स्कंदमाता को कमल का फूल बेहद पसन्द है इसलिए उनकी पूजा में आप कमल का फूल जरुर रखें. चाहें तो आप उन्हे कमल के फूल की माला भी पहना सकते हैं इसके अलावा आप मां तो चम्पा का फूल भी पूजा में जरुर चढाएं स्कंदमाता का बीज मंत्र नोट कर लीजिए

आपको कल इसकी एक माला का जाप भी करना है. “ऊं देवी स्कन्दमातायै नम:” मां स्कन्दमाता की पूजा में अलसी का भी बहुत महत्तव है. उन्हे आप अलसी का भोग जरुर लगाएं. इसके अलावा आप केले का भोग लगाना नहीं भूलिएगा. नवरात्र के पांचवे दिन केले का भी बहुत महत्तव है

फैमिली गुरु : दुश्मनी को दोस्ती में बदलने वाला महाउपाय, इस टिप्स से लगेगा बच्चों का पढ़ाई में मन

फैमिली गुरु: मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने वाला बीजमंत्र

Tags

Advertisement