Advertisement

फैमिली गुरु: शकुन अपशकुन के ये संकेत संवारेंगे आपकी जिंदगी

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने उन शकुन और अपशकुन की जानकारी दी जिसके जानकर आप अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • April 26, 2018 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आपकी लाइफ में कई बार कुछ घटनाएं हो जाती हैं जो कभी अच्छी और कभी बुरी होती हैं. इनके संकेत कई बार पहले ही मिल जाते हैं. आज जय मदान ने शकुन अपशकुन की बात की है. आप जिंदगी संवारने वाले शकुन अपशकुन जान लीजिए. आपको आज का शो देखने के बाद आप भविष्य के संकेत पहचानने लगेंगे.

• बाजार में खरीददारी करते समय छींक शुभ शकुन है. इससे खरीददारी में लाभ मिलता है.
• अगर किसी यात्रा पर आप निकल रहे हैं तो दायीं ओर से छींक सुनाई देना अपशकुन हैं इससे धन की हानि होती है.
• सुबह घर से निकलते समय गाय के रंभाने की आवाज सुनाई दे, तो यह शुभ शकुन माना जाता है, काम में सफलता मिलेगी.
• किंतु दोपहर या रात को घर से जाते समय गाय के रंभाने की आवाज आए, तो यह अपशकुन है.
• यदि सपने में बिल्ली को चूहे को पकड़ते हुए देखते है तो यह शुभ शकुन है, धन-लाभ का संकेत देता है.
• यदि सपने में चूहा देखते हैं तो यह अपशकुन है, हानि की संभावना हो सकती है.
• यदि सपने में अपना अपमान होते हुए देखते हैं, तो ये शुभ शकुन है, आपको मान-सम्मान मिलने की संभावना है.
• यदि सपने में अनाज देखते हैं, तो यह अपशकुन माना जाता है, किसी चीज से चिंता मिलने का संकेत है.
• अगर आपकी मुलाकात किसी भी समय दिनभर में, कानों पर बाल वाले व्यक्ति से होती है तो ये शुभ शकुन है. यह पैसा मिलने का संकेत है.
• अगर सपने में आप किसी से खुद को कागजों का लेनदेन करते देखते हैं तो यह अपशकुन है. इससे बिजनेस में नुकसान होने का संकेत मिलता है.
• यदि सपने में खुद का operation होते हुए देखते हैं, तो यह शुभ शकुन माना जाता है, यह किसी भी प्रकार की चिंता दूर होने का संकेत है.
• यदि सपने में कोई कुआ दिखाई देता है, तो यह अपशकुन है, यह धन हानि होने का संकेत है.
• अगर सपने में आप अपने सिर पर चोट लगते हुए देखें तो यह शुभ शकुन है, आपको धन लाभ होने वाला है.
• अगर सपने में किसी की भी शादी देखें तो यह अपशकुन है, भारी नुकसान हो सकता है, ऐसे में गायत्री मंत्र का जितना हो सके, जप करें.
• यदि सपने में दूसरे लोगों को खुश देखकर आप खुश होते हुए दिखते हैं, तो यह शुभ शकुन, भविष्य में विशेष लाभ होने का संकेत है.
• यदि सपने में रिश्तेदारों को खुश देखते है, तो यह झगड़े होने का अपशकुन है.
• बुधवार के दिन कपड़े धोना शुभ शकुन माना जाता है. माना जाता है कि इससे घर में बीमारियां नहीं आती.
• शुक्रवार के दिन कपड़े धोना एक प्रकार से अपशकुन माना जाता है. यह मान्यता है कि इससे उस महिला के लिए हर काम मजबूरी में करने के हालात बन जाते है
• यदि किसी को कोई मूर्ति बनाते हुए देखते हैं, तो यह शुभ शकुन है, किसी ऊँची post पर जाने का संकेत है
• अगर किसी को कोई मूर्ति तोड़ते हुए देखते हैं, तो यह अपशकुन है, किसी शत्रु के जाल में फंसने का संकेत है
• यदि कहीं जाते समय धोकर सुखाए हुए कपड़े दिखाई दें, तो यह अच्छा शकुन है, आपको किसी भी कार्य में सफलता मिलने का संकेत है
• यदि कहीं जाते समय कोई कुत्ता मुंह में कपड़ा दबाए दिखाई दे, तो यह अपशकुन है, किसी जरुरी कार्य में असफलता हो सकती है
• सपने में इलायची देखना या खाना शुभ शकुन है, यह संकेत है कि व्यक्ति को यश और सुख मिलेगा
• सपने में तेल देखना या तेल मलना अपशकुन है जो कि बीमार होने की निशानी माना जाता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन दो राशि के लोगों पर रहता है आर्थिक संकट, ऐसे करें दूर

फैमिली गुरु: बुध ग्रह के बुरे प्रभाव से हैं परेशान तो जरूर करें ये महाउपाय

 

Tags

Advertisement