फैमिली गुरु: जानिए कौन सी साधना करने से आपकी सुंदरता बढ़ जाती है

साधनाओं का खास महत्व होता है. अलग अलग तरह की साधनाओं का अलग प्रभाव पड़ता है. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में साधना और ब्यूटी के विषय पर काफी कुछ बताया गया. एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया कि कैसे साधना करने से आपकी सुंदरता बढ़ा देती है.

Advertisement
फैमिली गुरु: जानिए कौन सी साधना करने से आपकी सुंदरता बढ़ जाती है

Aanchal Pandey

  • September 18, 2018 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में साधना और ब्यूटी के विषय पर काफी कुछ बताया गया. एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया कि कैसे साधना करने से आपकी सुंदरता बढ़ा देती है. साधना कई तरह की होती है और हर तरह की साधना का लाभ अलग अलग होता है. जैसे अप्सरा साधना से घर की सुख शांति मिलती है तो इन साधनाओं के तहत खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

1) जो व्यक्ति रम्भा अप्सरा साधना करता है उसे बहुत सौभाग्यशाली माना जाता है क्योकि इसको करने वाले को हर तरह का सुख शांति और मिलती है.
2) उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और वो शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत हो जाता है.
3) इस साधना को पूर्ण कर लेने वाले व्यक्ति के साथ रम्भा पूरी जिंदगी उस व्यक्ति के साथ रहती है और हर कदम पर उसका साथ देती है.
4) जिस तरह रम्भा सबको अपनी तरफ आकर्षित करने की शक्ति रखती है ठीक उसी तरह साधक में भी आकर्षक और सम्मोहन शक्ति आ जाती है.
5) साधक में बुढापा नहीं आता और बीमारियाँ तो कोशों दूर चली जाती है. इस तरह साधक के जीवन में प्यार और खुशियाँ भर जाती है.

रंभा साधना के दौरान क्या सावधानियां रखनी लीजिए

1) वैसे अप्सरायें शीघ्रता से कोई भी साधना पूरी नहीं होने देती इसलिए अगर साधना करते हुए आपके दिमाग में कई अप्सरा दिखने लगे तो अपनी साधना को बिल्कुल भी ना रोके और मन्त्रों और जप के पूर्ण होने के बाद ही उनके पास जाएँ.
2) अगर साधना के दौरान आपको अप्सरा दिखती है तो अपनी भावनाओं पर काबू रखें और साधना में समर्पित रहें.
3) साधना के दौरान जो भी घटता है उसे किसी और को ना बताएं. अपने तक रखें.
4) जब साधना खत्म हो जाएँ तो आप एक मुद्रिका को अपनी अनामिका वाली उंगली में धारण करें. साथ ही बाकी के सामान को आप किसी बहते पानी में बहा दें.

फैमिली गुरु: 1 लहसुन की कली आपकी पैसों की दिक्कत को करेगी दूर, बस अपनाइए ये सरल उपाय

फैमिली गुरु: ये पांच उपाय दूर करेंगे जीवन की ये 5 बड़ी परेशानी

Tags

Advertisement