इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में फर्नीचर से जुड़े कई उपाये बताये गये. दरअसल सही जगह पर रखा फर्नीचर जिंदगी में सौभाग्य दिला सकता है. फर्नीचर खरीदते वक्त क्या ध्यान रखना है और जो फर्नीचर खरीद लिया है उसको किस दिशा में रखना है ये सब बहुत जरूरी होता है. अगर इन छोटी छोटी चीज पर अगर आप ध्यान नहीं देते हैं तो ध्यान देना शुरु कर दीजिए. क्योंकि इन सभी चीजों का हमारे लक पर काफी प्रभाव पड़ता है.
नई दिल्ली. घर में रखा कॉमन फर्नीचर हमारे सौभाग्य को जगा सकता है. फर्नीचर को सही स्थान पर रखना और फर्नीचर खरीदते वक्त क्या ध्यान रखना है और जो फर्नीचर खरीद लिया है उसको किस दिशा में रखना है ये सब बहुत जरूरी होता है. अगर इन छोटी छोटी चीज पर अगर आप ध्यान नहीं देते हैं तो ध्यान देना शुरु कर दीजिए. क्योंकि इन सभी का सीधा संबंध हमारे सौभाग्य से जुड़ा होता है. आज फैमिली गुरु शो में जय मदान इन विषयों पर खास उपाय बतायेंगी. इसके साथ ही आपको सर्दी की लकी जैकेट और जैकेट के कलर के बारे में जानकारी देंगी.
इस तरह का फर्नीचर ड्राइंग रुम में रखें: कमरे में सोफा, कुर्सी या मेज रखने के लिए आप पश्चिम या दक्षिण दिशा का ही चुनें. साथ ही आप भारी फर्नीचर का इस्तेमाल करें. घर के मुखिया के बैठने के लिए रखी गई कुर्सी इस तरह रखें कि उनका मुंह पूर्व दिशा की तरफ रहे.
बेडरुम में ऐसे रखें फर्नीचर को: बेडरुम में सबसे जरुरी फर्नीचर होता है बेड. अगर बेड को दीवार के नजदीक सटा कर रख रहे हैं तो यह जरुर देख लें कि सिर के पीछे की दीवार काफी मजबूत हो. आपका सिर ना तो दीवार के कोने में हो और ना ही किसी अल्मारी के पीछे. इसके साथ ही सोते समय आपके पैर भी दीवार की ओर नहीं होने चाहिए.
ड्रेसिंग टेबल: ज्यादातर लोगों के घर में ड्रेसिंग टेबल बेडरुम में ही रखा होता है. अगर आप बेड पर हैं और शीशे में साफ दिखाई दे रहा है, तो सोने से पहले उस शीशे को पूरा ढंक दें. रूम में ऐसा आइना लगाइए, जिसमें आपका पूरा शरीर दिखें. अपने बेडरूम में बिजली की आइटम न रखें, चाहे वो टी.वी., कंप्यूटर, लैपटॉप या कोई कई दूसरी चीज ही क्यों ना हो. यह एनर्जी को ब्लॉक करते हैं. इन्हें रखने से आपके मन का सुकून खत्म होता है. बेडरूम का रंग कैसा हो ये भी जान लीजिए अगर आप रॉमांटिक टच देना चाहती हैं तो, पिंक, रेड, मैजेंटा, लेवेंडर या कोरल ऑरेंज रंग करवाएं.
फैमिली गुरू: शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं तो जानिए ये महाउपाय
फैमली गुरू से जानिए, प्रदोष व्रत से कैसे करें रोज की परेशानियां दूर