Advertisement

फैमिली गुरु: किस राशि वाले को हीरा कैसे और कब पहनना होगा शुभ

इंडिया न्यूज के स्पेशल प्रोग्राम फैमिली गुरु में जय मदान ने इस एपिसोड में डायमण्ड से जुड़ी टिप्स दी. जय मदान ने ऐसे अचूक उपाय बताये जिसके बाद हर कोई डायमण्ड धारण आपको लाभ पहुंचाएगा. जय मदान बतायेंगी कि हीरा कब और कैसे पहनना चाहिए. साथ ही राशि के अनुसार हीरे के लाभ बतायेंगी.

Advertisement
faimly guru
  • December 24, 2017 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में आज डायमण्ड पर हुई. जय मदान आपको बतायेंगी कि कौन सी राशि वालों को कब और कैसे हीरा धारण करना चाहिए. क्योंकि हर व्यक्ति को हीरा एक वक्त और निश्चित समय पर पहनना चाहिए. शो में आप जान पाएंगे कि डायमण्ड से जुड़ी टिप्स दी. जय मदान ने ऐसे अचूक उपाय बताये जिसके बाद हर कोई डायमण्ड पाने की इच्छा भी पूरी हो सकती है.

1.मेष राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा कभी ना धारण करें, धन और साझेदारी में मुश्किलें आएगी, पति-पत्नी में अलगाव पैदा करेगा

2. वृष राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा रत्न धारण करना शुभ, आयु वृद्धि के लिए शुभ है, स्वास्थ्य में सुधार होगा

3. मिथुन राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा पहनने से धन और भाग्य में वृद्धि, बुद्धि तेज होगी

4. कर्क राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा रत्न ना धारण करें, माता-पिता के स्वास्थ्य को नुकसान होगा

5. सिंह राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा ना धारण करें, लोगों से अपमानित होना पड़ सकता है
बहनों के लिए कष्टकारी होगा

6. कन्या राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा पहनने से भाग्य अच्छा होगा, धन में वृद्धि होगी, पढ़ाई में अच्छे होंगे

7. तुला राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा रत्न पहनना कल्याणकारी, उम्र और सेहत के लिए शुभ, धन और सुख समृद्धि में वृद्धि

8. वृश्चिक राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा ना धारण करें, पत्नी को शारीरिक कष्ट होगा, कारोबार में घाटा होगा, पार्टनर से क्लेश होगा

9. धनु राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, ज्योतिषी की सलाह से हीरा धारण करें

10. मकर राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा धारण करना राज योग की निशानी, शुक्र सुख-शांति में वृद्धि करेगा, प्रमोशन और पैसे का लाभ होगा

10. कुंभ राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा रत्न शुभ होगा

11. धन दौलत में वृद्धि होगी, गाड़ी का सुख मिलेगा, माता की उम्र लंबी होगी, धन भी मिलेगा, पिता को सुख, स्वास्थ्य, धन मिलेगा
अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे

12. मीन राशि वाले हीरा पहनें या नहीं ?, हीरा रत्न ना पहनें, रत्न पहनने से सेहत को नुकसान, शरीर में बीमारियां पैदा होंगी, बहन का स्वास्थ्य खराब होगा, संबंधों में खटास आएगी

फैमिली गुरु: अगर आपके पास डायमंड नहीं है तो इस उपाय के बाद जरुर होगा

फैमिली गुरु: घर की छोटी- छोटी परेशानियों से निजात दिलाएंगे ये महाउपाय

Tags

Advertisement