Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु : नाक बताएगा कैसा है सामने वाले का व्यवहार, शकुन-अपशकुन का भी चलेगा पता

फैमिली गुरु : नाक बताएगा कैसा है सामने वाले का व्यवहार, शकुन-अपशकुन का भी चलेगा पता

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में नाक के बारे में बात की गई है. नाक किसी के भी चेहरे की खूबसूरती को निखारती है, नाक क्या कहती है. किसी की नाक सीधी. किसी की छोटी. किसी की ढ़ेढी होती है. इसका क्या मतलब होता है चलिए जानते हैं.

Advertisement
Know the most precise prognosis associated with the nose
  • September 6, 2018 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज नाक के ऊपर बात की गई है, किस नाक का आकार हमारे स्वाभाव और भिवष्य के बारे में बताता है. साथ ही नाक हमारे लिए कितना शुभ है या अशुभ है. आज के शो में बताया गया है कि नाक क्या कहती है. किसी की नाक सीधी. किसी की छोटी. किसी की ढ़ेढी होती है. इसका क्या मतलब होता है चलिए जानते हैं.

1. तोते के समान नाक वाला व्यक्ति जिंदगी में ऊंचाई पर जाता है. महिला हो तो उसे बड़ा ससुराल मिलता है.
2. बड़ी नाक वाले ज्यादातर आराम पसंद माने जाते हैं.
3. सीधी नाक वाले धर्मात्मा माने जाते हैं.
4. टेड़ी-मेढ़ी आगे से मोटी नाक वाले अक्सर गलती कर देते हैं. सावधान रहना चाहिए.
5 सूखी हुई सी नाक वाला लंबी उम्र तक जीता है.
7. चपटी नाक वाले पुरूष अगर स्त्रियों से ज्यादा करीब आते हैं तो उनका नुकसान हो सकता है.
8. आगे से कुछ झुकी हुई नाक वाला धनी होता हैं.
9. दांई ओर झुकी हुई नाक वाले कठोर माने जाते हैं.
10. नाक आगे से दो भागों में मुड़ती है तो ऐसे लोगों के पास पैसा नहीं टिकता.
11. बहुत बड़ी या बहुत छोटी नाक वालों के पास ज्ञान कम हो तो भी बातें बड़ी बड़ी करते हैं.इस आदत को बदलने की जरुरत है.
12. नाक का छेद अगर छोटा है तो ये शुभ माना जाता है.
13. नीचे की ओर झुकी हुई नाक वाला मनमौजी होता हैं।अपनी तरह से रहता है.
14. छोटी और चपटी नाक वाला हंसमुख होता है. हमेशा दूसरों की सहायता करता है.
15. नाक के छेद बड़े हो तो ऐसा इंसान रोमांस के पीछे ज्यादा भागता है.
मैंने जो आपको बताया वो एक जनरल ट्रेंड होता है. 100 फीसदी सही नहीं होता. लेकिन ज्यादातर सही होता है.

Tags

Advertisement