इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में सावन के महीने में गहने पर बात की गई है. जय मदान ने बताया है कि कौन सी ज्वैलरी आप के लिए शुभ है और कौन सी ज्वैलरी आपके लिए अशुभ है.
नई दिल्ली. विवाह के कई साल बाद भी किसी के संतान नहीं हो रही है तो उसे अनामिका ऊंगली में सोने की अंगूठी पहनने से लाभ होता है. एकाग्रता बढ़ाने के लिए तर्जनी यानि इंडैक्स फिंगर में सोने की अंगूठी पहनने से आपको फायदा होगा. शादीशुदा जिंदगी में खुशियां लाने के लिए गले में सोने की चेन पहनें. घर में सोना रखना है तो उसे ईशान या नैऋत्य कोण में ही रखें और ध्यान रहे इसे हमेशा लाल कपड़े में बांधकर ही रखें. सोना धारण करना मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि वाले जातकों के लिए शुभ होता है और वृश्चिक और मीन राशि वालों को ये मध्यम फल देता है. इसके अलावा वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला,मकर और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए सोना पहनना अच्छा नहीं माना जाता. लोहे, कोयले या शनि से संबंधित मेटल का कारोबार करने वाले लोगों को सोना धारण नहीं करना चाहिए. बहुत ज्या गुस्सा आता है या फिर बड़बोले भी सोने के आभूषण न पहनें
1. किसी के कान का गहना यानी ईयर रिंग गुम हो जाए तो कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है.
2. नाक की नथ या लोंग खो जाने पर आपको बदनामी या अपमान का सामना करना पड़ सकता है.
3. सिर का गहना जैसे टीका या शीष फूल खो जाए तो आपको कोई बड़ी टेंशन मिल सकती है.
4. गले का हार खो जाए तो ये ऐश्वर्य में कमी आने का संकेत हो सकता है.
5. बाजू बंद खो जाए तो आपको पैसों से जुडी दिक्कते आ सकती हैं.
6. यदि कंगन खो जाए तो मान-सम्मान में कमी आती है.
7. अंगूठी का खो जाना सेहत से जुडी परेशानियों की ओर इशारा करता है.
8. कमर बंद गम हो जाना किसी भारी विपदा की और संकेत करता है.
9. दाएं पैर की पायल गुम हो जाने पर साख को नुकसान हो सकता है.
10. बाएं पैर की पायल का खो जाना यात्रा में दुर्घटना की ओर संकेत करता है.
11. बिछुए गुम हो जाएं तो ये पति की बुरी सेहत का संकेत हो सकता है.
फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय चमकाएगा आपका भाग्य, होंगे मालामाल
फैमिली गुरु: इन 5 महाउपाय से मिलेगी घर क्लेश से मुक्ति
फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे पैसे की तंगी से छुटकारा