इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में नवरात्र स्पेशल जय मदान ने मां प्रसन्न करने वाले अचुक उपाय के बारे में बताया है. शो में मां चंद्रघंटा को प्रसन्न करने वाला उपाय बताया है. शो में बताया है कि किस प्रकार मां को घंटी की आवाज प्रसन्न करेंगी. मां को सफेद फूल बहुत ही पसंद होते है ऐसे में अगर उन्हें सफेद फूल चढ़ाए तो मां प्रसन्न होंगी.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में मां चन्द्रघंटा को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है, नवरात्र के दूसरे दिन मां चन्दघंटा को किस प्रसन्न कर सकते है, जय मदान ने शो में बताया है कि मां को सफेद फूल बहुत ही पसंद होते है ऐसे में अगर उन्हें सफेद फूल चढ़ाए तो मां प्रसन्न होंगी.
नवरात्र के तीसरे दिन आप मां दुर्गा को सफेद फूलों की माला चढ़ाएं क्यों कि सफेद फूल मां चन्द्रघण्टा को बेहद पसन्द हैं.
चम्पा का फूल चढ़ाएं और चम्पा के फूल का ईत्र भी चढ़ाएं
तीसरे दिन भी आप सबसे पहले कलश और उसमें उपस्थित देवी-देवता, की पूजा अराधना करें
फिर माता के परिवार के देवता, गणेश, लक्ष्मी , विजया , कार्तिकेय , देवी सरस्वती , एवं जया नामक योगिनी की पूजा करें
फिर देवी चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना करें। चन्द्रघंटा का मंत्र मैने आपको पहले ही नोट करवा दिया है.
नवरात्री में दुर्गा सप्तशती पाठ किया जाता हैं – दुर्गा सप्तशती पाठ विधि भोले शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए माता ने महान व्रत किया उस महादेव की पूजा भी आदर पूर्वक करें क्योंकि इनकी पूजा न होने से देवी की कृपा नहीं मिलती है. और आखिरी में ब्रह्मा जी के नाम से जल, फूल, अक्षत, समेत सभी सामग्री हाथ में लेकर ऊं ब्रह्मणे नम: कहते हुए सामग्री भूमि पर रखें और दोनों हाथ जोड़कर सभी देवी देवताओं को प्रणाम करें. इसके बाद मां दुर्गा की आरती कर क्षमा प्रार्थना पढ़े.
इस दिन सिंदूर लगाने का भी रिवाज है. आप सुहागन हैं तो सिंदूर जरुर लगाएं
• वैज्ञानिक कारण ये है कि घंटे की आवाज अपने echo effect यानी गूंज से हमारे दिमाग को clear करती है और हमारे दिमाग का फोकस एक चीज पर कर देती है.
• इस घंटे की आवाज से हमारे दिमाग के दाएं और बाएं हिस्सों में एक balance बनता है.
• एक बार घंटा बजने से जो गूंज पैदा होती है वो कम से कम 7 सेकंड तक रहती है.
• इन 7 सेकंड के दौरान हमारे शरीर के सातों चक्रों में healing energy पैदा होती है.
• घंटे की आवाज लगातार सुनने से दिमाग में से –ve thoughts खाली हो जाते हैं.
फैमिली गुरु: किस मुहूर्त में घट स्थापना करने से मां दुर्गा होंगी प्रसन्न