नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में गणेश चतुर्थी के बारें में बात की गई हैं. शो में गणेश जी की सही पूजा विधि और शुभ मुहुर्त के बारे में बताया गया है. शो में गणेश जी की मूर्ति को कैसे स्थापित करना है इसके बारे में भी बताया गया है. कल यानी 13 सिंतबर 2018 गणेश पूजा का शुभ मुहुर्त सुबह 11 बजकर 3 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक है. ये पूरी अवधि 2 घंटे 27 मिनट की है. इतनी देर में आपको पूजा कर लेनी है. जिसका तरीका मैं आगे बताउंगी. अब दूसरी जरुरी बात समझिए. चतुर्थी की तिथि आज शाम 4 बजकर 7 मिनट पर शुरु होगी जो कल यानि गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी.
सुबह नहा धोकर शुद्ध लाल रंग के कपड़े पहने. गणेश जी को लाल रंग प्रिय है. पूजा करते समय आपका मुँह पूर्व दिशा में या उत्तर दिशा में
होना चाहिए. सबसे पहले गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं. उसके बाद गंगा जल से स्नान कराएं. गणेश जी को चौकी पर लाल कपड़े पर बिठाएं. ऋद्धि सिद्धि के रूप में दो सुपारी रखें. गणेश जी को सिन्दूर लगाकर चांदी का वर्क लगाएं. लाल चन्दन का टीका लगाएं. अक्षत ( चावल ) लगाएं. मौली और जनेऊ अर्पित करें. लाल रंग के पुष्प या माला आदि अर्पित करें. इत्र अर्पित करें. दूर्वा अर्पित करें. नारियल चढ़ाएं. पंचमेवा चढ़ाएं. फल अर्पित करेँ. मोदक और लडडू आदि का भोग लगाएं. लौंग इलायची अर्पित करें. दीपक , अगरबत्ती , धूप आदि जलाएं. गणेश मन्त्र उच्चारित करें -ऊँ वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ. निर्विघ्नं कुरू मे देव , सर्व कार्येषु सर्वदा ।। कपूर जलाकर उससे आरती करें
फैमिली गुरु: गणेश चतुर्थी पर ये पांच उपाय दूर करेंगे पैसों की तंगी
फैमिली गुरु: आपके माथे पर लिखा है कितने साल की है आपकी जिंदगी
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…