Family Guru: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने बृहस्पतिवार से जुड़े शकुन-अपशकुन के बारे में बताया है. शो में बताया है गुरुवार को कुछ काम करने से नकसान होता है तो वहीं कुछ काम करने से घर में धन की वर्षा होती है. जय मदान के द्वारा बताए गए इन उपाय को करने से मिलेगा गुरुवार को मिलेगी लक्ष्मी नारायण की कृपा
नई दिल्ली. Family Guru : इंडिया के शो फैमिली गुरु में जय मदान ने बृहस्पतिवार के शुभ और अशुभ फल के बारे में बताया है. कि गुरुवार को क्या करने से अच्छा फल मिलता है और क्या करने से होता है नुकसान. शास्त्रों में गुरुवार को महिलाओं को बाल धोने से इसलिए मनाही की गई है. क्योंकि महिलाओं की जन्मकुंडली में बृहस्पति पति का कारक होता है. साथ ही बृहस्पति ही संतान का कारक होता है. इस प्रकार अकेला बृहस्पति ग्रह संतान और पति दोनों के जीवन को प्रभावित करता है. बृहस्पतिवार को सिर धोना बृहस्पति को कमजोर बनाता है जिससे कि बृहस्पति के शुभ प्रभाव में कमी होती है. इसी कारण से इस दिन बाल भी नहीं कटवाना चाहिए जिसका असर संतान और पति के जीवन पर पड़ता है. उनकी उन्नति रुकती होती है.
शास्त्रों में गुरु ग्रह को जीव कहा गया है. जीव मतलब जीवन. जीवन मतलब आयु. गुरुवार को नेल कटिंग और शेविंग करना गुरु ग्रह को कमजोर करता है. जिससे जीवन शक्ति में कमी होती है. उम्र में से दिन कम करती है. जिस तरह से बृहस्पति का प्रभाव शरीर पर रहता है. उसी तरह से घर पर भी बृहस्पति का प्रभाव उतना ही अधिक गहरा होता है. वास्तु अनुसार घर में ईशान कोण का स्वामी गुरु होता है. ईशान कोण का संबंध परिवार के नन्हे सदस्यों यानी कि बच्चों से होता है. साथ ही घर के पुत्र संतान का संबंध भी इसी कोण से होता है. ईशान कोण धर्म और शिक्षा की दिशा है. घर में अधिक वजन वाले कपड़ों को धोना, कबाड़ घर से बाहर निकालना, घर को धोना या पोछा लगाना. घर के ईशान कोण को कमजोर करता है. उससे घर के बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि पर शुभ प्रभाव नहीं पड़ पाता कमी आती है.
गुरुवार लक्ष्मी नारायण का दिन होता है. इस दिन लक्ष्मी और नारायण का एक साथ पूजन जीवन में खुशियों की अपार वृद्धि कराने वाला होता है. इस दिन लक्ष्मी और नारायण की एक साथ पूजन करने से पति- पत्नी के बीच कभी दूरिया नहीं आती है. साथ ही धन की वृद्धि होती है. जन्मकुंडली में गुरु ग्रह के प्रबल होने से सफलता के रास्ते आसानी से खुलते हैं. अगर गुरु ग्रह को कमजोर करने वाले कार्य किए जाए तो प्रमोशन होने में रुकावटें आती है. किसी भी जन्मकुंडली में दूसरा और ग्यारहवां भाव धन के स्थान होते हैं. गुरु ग्रह इन दोनों ही स्थानों का कारक ग्रह होता है. गुरुवार को गुरु ग्रह को कमजोर किए जाने वाले काम करने से धन की वृद्धि रुक जाती है. धन लाभ की जो भी स्थितियां बन रही हों. उन सभी में रुकावट आने लगती है. सिर धोना, भारी कपड़े धोना, बाल कटवाना, शेविंग करवाना, शरीर के बालों को साफ करना, फेशियल करना, नाखून काटना, घर से मकड़ी के जाले साफ करना, घर के उन कोनों की सफाई करना जिन कोनों की रोज सफाई नहीं की जा सकती हो। ये सभी काम गुरुवार को करने से पैसे की हानि भी होती है. तरक्की को कम करने का संकेत हैं
Family Guru Karwa Chauth 2018: पति की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें पूजा, सात जन्मों तक बना रहेगा साथ