Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: 1 लहसुन की कली आपकी पैसों की दिक्कत को करेगी दूर, बस अपनाइए ये सरल उपाय

फैमिली गुरु: 1 लहसुन की कली आपकी पैसों की दिक्कत को करेगी दूर, बस अपनाइए ये सरल उपाय

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान ने कच्चे लहसुन पर बात की है. शो में बताया है कि कच्चा लहसुन साथ में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है और ना ही किसी की बुरी नजर पड़ती है. कच्चा लहसून घर में पैसों की कमी को दूर करता है.

Advertisement
know benefits of garlic in purse or pocket
  • September 18, 2018 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के नंबर 1 शो फैमिली गुरु में कच्चे लहसून पर बात की गई है कि किस कच्चा लहसून घर में पैसों की कमी को दूर करता है. कच्चा लहसुन रहने ना केवल पैसों की कमी दूर होती है बल्कि काली नजर से भी कच्चा लहसून रक्षा करता है. शो में बताया गया है कि कच्चे लहसुन की एक कली को पर्स में रखने पर शरीर पर हावी हो रही नेगेटिव एनर्जी का असर खत्म हो जाता है. पर्स में कच्चा लहसुन रखने से टेंशन खत्म होती है. जीवन में बहुत परेशानी है तो कच्चा लहसुन अपने पास रखे तो आपका मन शांत रहता है.

अगर आप भी परेशान है यह चिंता में रहते हैं तो लहसुन की एक कली को अपने पास जरूर रखें. आपको हैरान करने वाले फायदे देखने को मिलेंगे. लहसुन हमारे लिए बहुत भाग्यशाली होता है. जिसका सही से इस्तेमाल करने से धन की समस्याए दूर हो जाती है. इसके लिए तकिये के नीचे शाम को सोते समय लहसुन की एक कली रखे फिर देखे इसका चमत्कार. कहा जाता है कि लहसुन रखने से जीवन में पैसा बना रहता है.

वहीं अगर आपको रात को बूरे सपने आते है तो रात को सोते समय अपने पास लहसुन रखने से बूर सपने आने बंद हो जाते हैं,और आपको चैन की नींद आएंगी.

फैमिली गुरु: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले अचूक उपाय, इन मंत्रों का जरूर करें पूजन में उच्चारण

फैमिली गुरु: पति हैं दूसरी औरत के प्यार में तो अपनाएं ये उपाय, बढ़ेगा पति-पत्नी का प्यार

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी व्रत और राधा अष्टमी की सबसे विशेष जानकारी

Tags

Advertisement