Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: मूलांक के अनुसार होगा आपका पर्स तो मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा

फैमिली गुरु: मूलांक के अनुसार होगा आपका पर्स तो मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा

फैमिली गुरु शो में जय मदान ने बताया कि आपको अपने मूलांक के अनुसार किस रंग का पर्स रखना चाहिए कि आपको पास धन की वर्षा हो. उन्होंने हर अंक के हिसाब से पर्स का रंग बताया है.

Advertisement
family guru: keeping your purse according to your birth number will bring you money
  • May 4, 2018 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कहा कि जब आपको पर्स में लक्ष्मी जी की बात हो रही है तो क्यों ना आपको आपके मूलांक के हिसाब से आपके पर्स का कलर क्या होना चाहिए ये भी बता देती हूं. लेकिन सबसे पहले जानिए आपका मूलांक क्या होगा. जय मदान ने आपको 1 से लेकर 9 मूलांक तक आपके पर्स का क्या कलर होना चाहिए वो बताया है नोट कीजिए.

मूलांक 1- मूलांक 1 वाले लोगों के लिए चमकीले सफ़ेद रंग के पर्स लकी हो सकते हैं. साथ ही आपके लिए पर्स या हैंड बैग में एक पीतल का सिक्का रखना फायदेमंद होगा.
मूलांक 2- मूलांक 2 वाले लोगों के लिए नीले रंग के पर्स ख़ास होते हैं. इसके साथ ही कई फायदे पाने के लिए आपको पर्स या हैंड बैग में एक मोर का चित्र रखना चाहिए.
मूलांक 3- आपको लिए नीले या नारंगी रंग के पर्स सबसे अच्छे साबित होंगे. साथ ही अगर आप पर्स या हैंड बैग में एक पीतल का सिक्का भी रखेंगे तो शुभ होगा.
मूलांक 4- आपका मूलांक 4 होने पर आप भूरे रंग के पर्स रख सकते हैं. साथ ही अपने पर्स या हैंड बैग में अपने घर की चुटकी भर मिटटी भी रखें, इससे लाभ होगा.
मूलांक 5– आपके लिए लाल रंग के पर्स बहुत अच्छे साबित होंगे. साथ ही गुड लक के लिए लाल पर्स या हैंड बैग में एक ताम्बे का सिक्का भी रख सकते हैं.
मूलांक 6- आपके लिए हरे रंग के पर्स सबसे अच्छे साबित होंगे. इसके साथ ही यदि पर्स या हैंड बैग में मनीप्लांट की बेल का पत्ता रखा जाए तो अच्छा होगा.
मूलांक 7- आपके लिए बहुरंगी या मल्टी कलर के पर्स रखना बेहद शुभ होगा. साथ ही अगर आप मल्टी कलर पर्स या हैंड बैग में मछली का चित्र रखेंगे तो लाभकारी होगा.
मूलांक 8- आपके लिए सफ़ेद रंग के पर्स लकी माने जाते हैं. साथ ही सुबह फल पाने के लिए सफ़ेद पर्स या हैंड बैग में एक चांदी का सिक्का भी रख सकते हैं.
मूलांक 9- मूलांक 9 वाले लोगों के लिए पीले या मेहंदी रंग के पर्स अच्छे होते हैं. साथ ही धन लाभ के लिए पर्स या हैण्ड बैग में एक गोल्डन फॉइल का तिकोना टुकड़ा भी रख सकते हैं.

फैमिली गुरु: शादी के दिन राशि अनुसार करेंगे पूजा तो बनी रहेगी जोड़ी

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये घरेलू उपाय तो दूर होगी दिल की बीमारी

 

Tags

Advertisement