Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: राशि अनुसार जानिए किस तरह बाल रखना आपके लिए होगा शुभ

फैमिली गुरु: राशि अनुसार जानिए किस तरह बाल रखना आपके लिए होगा शुभ

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आपके सिर के बाल आपकी जिंदगी को लेकर बहुत कुछ तय करते हैं. ऐसे में जान लीजिए कि आपको अपनी राशि के अनुसार किस तरह के बाल रखने चाहिए.

Advertisement
  • April 4, 2018 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि बाल हमारी पर्सनालिटी का बेहद अहम हिस्सा होते हैं. लेकिन ये बाल आपको जिंदगी में आगे या पीछे भी ले जा सकते हैं. हर स्त्री को राशि के मुताबिक कौन सा हेयर स्टाइल रखना है. वो जान लीजिए. 

मेष राशि- मेष राशि वाली महिलाओं के बाल आमतौर पर मजबूत होते हैं. इस राशि की महिलाओं को स्टेप कट कटिंग करवानी चाहिए. घुंघराले बाल भी इनके व्यक्तित्व को निखारते हैं.

वृष राशि- वृष राशि की महिलाएं कंधे से कुछ नीचे तक बाल रख सकती हैं. फायदेमंद होगा.

मिथुन राशि- मिथुन राशि की महिलाओं को लंबे बाल रखने चाहिए.

कर्क राशि- कर्क राशि वाली महिलाओं को गर्दन से कुछ नीचे तक बाल रखने चाहिए.

सिंह राशि- सिंह राशि का स्वामी सूर्य होता है. इस राशि की महिलाओं को बालों की समस्या रहती है. इसलिए महिलाओं को गर्दन तक बाल रखने चाहिए.

कन्या राशि- कन्या राशि की महिलाओं को अपने बाल ना तो लंब रखने चाहिए और ना ही छोटे.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि की महिलाओं को अपने बाल घुंघराले और लंबे रखने चाहिए.

तुला राशि- तुला राशि की महिलाएं आमतौर पर सुंदर होती हैं. इन्हें ना ज्यादा लंबे और ना ज्यादा छोटे बाल रखने चाहिए.

धुन राशि- धुन राशि की महिलाओं को बाल लंबे और सीधे रखने चाहिए. इस तरह का हेयरस्टाइल आपके लिए लकी साबित होगा.

मकर राशि- मकर राशि की महिलाओं को बाल लंबे रखने चाहिए. लंबे बालों के साथ आप लेयर्स भी रख सकती हैं.

कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों पर शनि का प्रभाव रहता है. इसलिए इस राशि की महिलाओं को बाल बांध कर रखना चाहिए.

मीन राशि-मीन राशि वाली महिलाओं के लिए लंबे और घुंघराले बाल लकी होते हैं.

फैमिली गुरु: शनि की साढ़े साती और दिल की बीमारी से निजात दिलाएंगे ये महाउपाय

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार जानिए कौनसा फेसपैक चमकाएगा आपकी त्वचा

 

Tags

Advertisement