नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि वैसे तो घर में पालने के लिए सभी जानवर लकी होते हैं और सभी को प्यार करना चाहिए. लेकिन कुछ जानवर आपके घर के बेहद लकी साबित हो सकते हैं. उन्हें पालने से घर में सुख, समृद्धि और एश्वर्य में वृद्धि होती है. वो कौन से जानवर हैं आइये जानते हैं.
कुत्ता
कुत्ता ये तो हम सभी जानते है की पालतू जानवरों में सबसे वफादार कुत्ते ही होते है जो अपने मालिक की सुरक्षा के लिए अपनी जान भी दे देते है और ये हम सभी को भी बहुत प्यारे होते है. हिन्दू धर्म में इसे भैरव का वाहन माना गया है. कुत्ता रखने और उसे भोजन करवाने से घर की सुख एवं समृद्धि में वृद्धि होती है. मैं भी आपको कई बार कुत्तों को रोटी खिलाने का उपाय बताती रहती हूं.
मेंढक
वैसे तो मेंढक कोई पालतू पशु नहीं है न ही कोई इसे अपने घर में रख सकता है परन्तु ये भी सुख और समृद्धि का प्रतिक होता है. खेती और बारिश से सम्बंधित होने के कारण मेंढक को लकी माना गया है. चीनइसका फेंग्सुई प्रतीक रखने का भी यही कारण है की ये सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है. हम मेंढक तो अने घर में नहीं रख सकते परन्तु उसका प्रतिरूप फेंग्सुई हमे जरूर अपने घर में रखना चाहिए. इसके शोपीस आते हैं जिन्हें आप घर में रख सकते हैं.
तोता
ये देखने में जितने प्यारे होते है उतनी ही मीठी इनकी आवाज होती है इनके घर में होने से पुरे घर हमेशा चहकता रहता है. तोते को पलना शुभ माना गया है. मान्यता है की तोता घर में आने वाली किसी भी परेशानी का पहले ही संकेत कर देता है क्युकी जैसा की हम सभी जानते है की जानवरों में एक शक्ति होती है जिस की उन्हें आगे घटने वाली घटनाओं का अहसास पहले ही हो जाता है.
बिल्ली
वैसे कुछ बिल्लिया देखने में बहुत प्यारी होती है तो कुछ बहुत ही डरावनी वैसे ही इनके प्रभाव को लेकर लोगो में अलग अलग मान्यताएं है की काली बिल्ली अशुभ फल देती है तो कुछ सुबह. बिल्ली को लेकर हर एक देश में अलग अलग मान्यताएं है कही इसे लकी तो कही अनलकी माना गया है. लेकिन मेरा मानना है की अगर कोई जानवर को प्यार से रखते हैं तो आपका बुरा नहीं होगा कुछ ना कुछ अच्छा ही होगा.
घोड़ा
ये हर कोई नहीं पाल सकता क्योंकि मंहगा होता है इसे पहले राजा रखते थे और घोड़ा सम्पन्ता का रॉयल प्रतीक माना जाता था और अभी भी माना जाता है. घोड़े को धर्म ग्रंथो में शक्ति का प्रतीक माना गया है.इसे पालने से घर में ऎश्वर्य व सुख की वृद्धि होती है.
हिरण
हिरण देखने में बहुत ही प्यारे और चंचल सुभाव के होते है ऋषि हिरण पाला करते थे. चीन में भी इसे सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. मगर इनकी घटती संख्या के कारण इन्हे पालना अब कानूनन सही नहीं है. लेकिन आप चाहें तो चिड़ियाघर जाकर आप गोद भी ले सकते है मतलब की इनका खर्च आप उठा सकते हैं. इससे आपको सुख-समृद्धि मिलेगी.
कछुए
कछुओं को बहुत ही ज्यादा महत्त्व बताया गया है कई लोग अपने घर की सुख समृद्धि के लिए एक जल बर्तन में कछए का शोपीस रख सकते हैं. कानूनन घर में कछुआ रखना मना है. इन्हे सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हिन्दू शास्त्रों के अनुसार कछुआ भगवन के दशावतार में से एक है. इसे माँ लक्ष्मी का प्रतिनिधि पशु माना जाता है, इसलिए इसके शोपीश को भी घर में रखना शुभ है.
हाथी
हाथी राजा महाराजाओ की सवारी होता है इसे समृति ऐश्वर्य और प्रीतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. हिन्दू धर्म में भगवन गणेश का स्वरुप हाथी के समान है. गणेश जी ऋद्धि-सिद्धी के देवता है, इसलिए इसे पलने पर धन व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है और वैसे में हिन्दुओ में हाथी भगवन गणेश के रूप में पूजा जाता है. लेकिन हाथी पालना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं. इसलिए आप हाथी का शोपीस घर पर रख सकते हैं.
गाय
गाय के बारे में जितना भी कहा जाये कम ही है हम भारतवाशी गाय को माँ के रूप में पूजते है, इसके धार्मिक कारण भी है एवं वैज्ञानिक भी. गाय में 33 कोटि देवी-देवताओ का वास माना गया है इसलिए गाय की सेवा करने से हर तरह का बैडलक एवं रोग दूर होते है. गाय बहुत ही गुणकारी जानवर है. दूध देती है. शक्ति देती है. इसलिए आप पाल सकते हैं तो गाय जरुर पालिए और गाय की सेवा जरुर कीजिए.
गोल्ड फिश
चाइनीज वास्तु में गोल्ड फिश को बहुत ही लकी माना गया है, कहा जाता है इसे घर में रखने में सुख व शांति बानी रहती है एवं ये देखने में भी बहुत सूंदर होती है घर की रौनक में चार चाँद लगा देती है.
खरगोश
खरगोश देखने में बहुत ही प्यारे होते है एवं ये बहुत ही चालक और तेज होते है इन्हे घर में कौन रखना नहीं चाहता. खरगोश एक ऐसा जानवर है जो बच्चे बहुत जल्दी पैदा करता है इसलिए ये संतान के लिए भी बहुत ज्यादा लकी माना जाता है.
सांड
ग्रीस, पूर्वी भारत, इजिप्ट आदि जगहों पर सांड को भी गुडलक का प्रतीक माना जाता है. भारत एवं हिन्दू धर्म में इसे भगवन शिव की सवारी एवं सबसे करीब माना गया है इसलिए इसे शक्ति के साथ ही समृद्धि का प्रतिका माना जाता है. आपको कभी सांड दिखे तो उसे रोटी जरुर खिलाएं. लेकिन थोड़ा आराम से. कहीं सांड को गुस्सा आ गया तो आपका हाल बेहाल हो सकता है. इनसे थोड़ा बचकर रहना चाहिए.
फैमिली गुरु: जय मदान के महाउपाय अपनाकर गर्मी में त्वचा को रखें सुरक्षित
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो कभी कम नहीं पड़ेगी आपकी सैलेरी
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…