नई दिल्ली. Family Guru Karwa Chauth 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में करवाचौथ शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के उपाय के बारे में बताया है. जय मदान ने शादीशुदा जिंदगी को आनंदमय बनाने के उपाय बताए है. पर शुक्ल पक्ष के पहले रविवार को सुबह स्नान करने के बाद अपने पूजन स्थल पर आएं. एक थाली में केसर से स्वस्तिक बनाकर गंगाजल से धुला हुआ मोती शंख स्थापित करें. अब गंधक, फूल और बताशे आदि से इसका पूजन करें. एक महीने तक ये पूजा पाठ करें. पूजन में गाय के घी का दीपक जलाना जरूरी है. अब स्फटिक की माला लेकर ‘ऊं हृीं वांछितं मे वशमानय स्वाहा’का जाप करें. प्रतिदिन एक माला का जाप एक माह तक करने से आपके पति कहीं और नहीं जाएंगे.
लौंग पर 21 बार फूंक मारे- शनिवार की आधी रात में सात लौंग लेकर उस पर 21 बार अपने पति का नाम लेकर फूंक मारें और अगले रविवार को इनको आग में जला दें. यह प्रयोग लगातार सात बार करने से पति आपके सिवा कहीं नहीं देंखेगा.
बेडरुम में गूगल की धूनी दें- अगर आपके पति किसी दूसरी महिला पर फिदा हैं और आपसे अच्छे से बात नहीं करते गालियां तक दे देते हैं तो हर रविवार को शाम के समय अपने घर और बेडरुम में गूगल की धूनी दें. धूनी करने से पहले उस महिला का नाम ले जिससे उनका अफेयर चल रहा है और कामना करें कि आपके पति उसके चक्कर से जल्दी बाहर आ जाएं.
एक महीने तक करें यह जाप
रात को जब आपके पति सोने के लिए जाएँ तो आप 3 इलायची को अपने शरीर से स्पर्श कराकर उनके पास रख दें. अगले दिन सुबह उठकर आप जब उनके लिए चाय या खाना बनायें तो इन इलायचियों को पीसकर उनके खाने में मिला दें. आप इस उपाय को 3 से 4 सप्ताह तक जरूर करें आपको खुद फर्क दिखने लगेगा.
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…