Advertisement

Family Guru Karwa Chauth 2018: पति की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें पूजा, सात जन्मों तक बना रहेगा साथ

Family Guru Karwa Chauth 2018: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने करवा चौथ पर बात की है शो में बताया गया है कि किस तरह पूजा करें की पति की लंबी उम्र रहे. करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इसदिन महिलाएं सज संवरकर कर चंद्रमा की पूजा करती हैं.

Advertisement
Family Guru Karwa Chauth 2018: पति की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें पूजा, सात जन्मों तक बना रहेगा साथ
  • October 27, 2018 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Karwa Chauth 2018: इंडिया न्यूज के खास फैमिली गुरु में जय मदान ने करवा चौथ पर बात की है. करवा चौथ का व्रत हर सुहागन के लिए बहुत ही खास होता है. करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इसदिन महिलाएं सज संवरकर कर चंद्रमा की पूजा करती हैं. शो में जय मदान ने बताया है कि करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र की पूजा कैसे करनी है. नारद पुराण के में लिखा है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए.

करवा चौथ की पूजा करने के लिए बालू या सफेद मिट्टी की एक वेदी बनाकर ॐ शिवायै नमः’ कहते हुए पार्वती का, ‘ॐ नमः शिवाय’ से शिव का, ‘ॐ षण्मुखाय नमः’ से स्वामी कार्तिकेय का, ‘ॐ गणेशाय नमः’ से गणेश का तथा ‘ॐ सोमाय नमः’ से चंद्रमा की पूजा करते हैं फिर इन्हे लड्डू का प्रसाद चढ़ाते हैं साथ ही एक लोटा, एक कपड़ा और दक्षिणा के रूप में कुछ पैसे इन्हे चढ़ाए

पूजा के बाद करवा चौथ की कथा सुननी चाहिए. जिससे भी कथा सुने उन्हे दक्षिणा जरुर दें .
चंद्रमा को अर्घ्य देकर छलनी से अपने पति को देखें
पति के हाथों से ही पानी पीकर व्रत खोलें
ये व्रत सोलह या बारह वर्षों तक करके उद्यापन भी कर सकती हैं

ज्यादा ऑयली और हाई-कैलोरी वाला खाना ना खाएं क्योंकि पूरे दिनभूखे रहने के बाद अचानक ऐसा खाना सेहत पर बुरा असर करता है
• अपना व्रत कोई फल खाकर खोलें तो ये आपके लिए ज्यादा अच्छारहेगा
• व्रत के तुरंत बाद ज्यादा हैवी खाना ना खाएं
• दूध की चाय के जगह ग्रीन टी या लेमन टी ले सकती हैं
• मीठें व्यंजनों के रूप में आप खीर भी ले सकती हैं..
• खीर को ज्यादा पौष्टिक बनाने के लिए उसमें ड्रायफ्रूट्स डाल सकती हैं
करवाचौथ पर सर्गी
• सास की ओर से बहू को दी जाने वाली भेंट को सर्गी कहते हैं
• सर्गी की टोकरी में साड़ी, सिंदूर, लाल और हरे रंग की चूडिय़ां, मेहंदी, नारियल, फेनियां, सेवइयां और फल सजा कर देने का रिवाज है
• सर्गी की टौकरी में दिये जाने वाले फल और खाने के लिए दूसरी चीजों का ही करवा चौथ से पहले तारों की छांव में सेवन किया जाता है

family guru on Karwa Chauth 2018: करवा चौथ पर करें ये उपाय, पति के काम में नहीं आएगी कोई बाधा

Family Guru on karwa chauth 2018: पति पत्नी के रिश्ते और बनाएगा ये उपाय मजबूत, दूरियां बदल जाएगी प्यार में

 

Tags

Advertisement