Family Guru Karwa Chauth 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में करवाचौथ पर गोरा बनाने के तरीके के बारे में बताया है. मसूर दाल को पानी में भिंगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. उसके बाद इसे महीन पीस लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध भी मिला सकती हैं. इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो चेहरा धो लें. आपको खुद ही फर्क नजर आने लगेगा.
नई दिल्ली. Family Guru Karwa Chauth 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में करवाचौथ पर गोरा बनाने तरीके बताए नहीं है. नींबू और शहद को बराबर मात्रा में मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी से धो लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर सूखने दें. उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. चेहरे की रंगत खिल उठेगी. इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं आपको बेबी जैसी सॉफ्ट स्किन तो मिलेगी ही इससे आपके चेहरे का रंग भी साफ हो जाएगा. मसूर दाल को पानी में भिंगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. उसके बाद इसे महीन पीस लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध भी मिला सकती हैं. इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो चेहरा धो लें. आपको खुद ही फर्क नजर आने लगेगा.
दहीं और बेसन भी नेच्युरल ब्लीच है. बेसन में दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से ना सिर्फ चेहरे का रंग साफ होता है बल्कि कील मुहासे के निशान भी नहीं रहते. दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन अच्छी तरह मिला लें. उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाएं. जब ये पैक सूख जाए तो चेहरे को साफ गुनगुने पानी से धो लें. आपका चेहरा साफ हो जाएगा. आप चाहें तो इसमें चुटकी भर हल्दी और नींबू भी मिला सकती हैं
लहसुन के इस्तेमाल से- लहसुन की एक कली लें. उसके छिलके उतार दें. कली को बीच में से काट ले और इसे अपने नाखूनों पर 10 मिनट तक रगड़ें. ऐसा करने के 10 दिनों में ही आपको रिज्ल्ट दिखने लगेगा
संतरे का रस और अंडे की सफेदी- अंडे के सफेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल लें. इसमें दो चम्मच संतरे का रस मिला लें. इस घोल को अपने नाखूनों पर 5 मिनट तक लगा कर छोड़ दें. इसमें विटामिन सी होता है जो कोलजिन का प्रोडक्शन करता है जिससे नाखून मजबूत बनते हैं.
ऑलिव ऑयल और नारियल का तेल- अपने नाखूनों पर जैतून का तेल लगा कर मालिश करें. इसमें विटामिन ई होता है जो नाखूनों को पोषण देता है जिससे नाखून तेजी से बढ़ते हैं.साथ ही नारियल तेल में फैटी एसिड होता है उससे भी मालिश फायदेमंद होगी