Advertisement

फैमिली गुरु: 5 काली मिर्च और लौंग दिलवाएगा आपको शुभ फल

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जीवन में सफलता पाने के लिए 5 महाउपाय बताएं गए है. इन महाउपाय के द्वारा आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है. घर से निकलते समय तुलसी के पौधे पर जल जरूर चढा़ए. जब किसी काम के लिए घर से बाहर जाए तो माता पिता के पैर छुना ना भूले

Advertisement
kali mirch Black pepper and cloves will be Brings Good Luck for you
  • July 24, 2018 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरू में आज 5 महाउपाय बताएं जाएंगे. इन महाउपाय से आपके जीवन के सभी अशुभ काम शुभ काम में बदल जाएंगे. पहले महाउपाय के अनुसार अगर सुर्य देव को जल अर्पित किया जाए तो दिन की शुरूआत अच्छी होगी जिस काम के लिए घर जाएंगे वह सारे काम बनेंगे. वही रोज माता पिता के पैर छुने से सभी रुके हुए काम बन जाते हैं. तो घर से निकलते समय हमेशा माता पिता के पैर छुने चाहिए.

पहला महाउपाय- घर से निकलने से पहले तांबे के बर्तन में पानी ले जाकर तुलसी जी पर अर्पित करें और जिस काम से बाहर जा रहे हो, उसको तुलसी जी से बतायें. घर में एक छोटा तुलसी जी का पौधा जरुर रखें, घर से निकलने से पहले सूर्य देवता को जल अर्पित करे.

दूसरा महाउपाय- क्या आपके भाग्य का ताला नहीं खुल रहा, सबसे सरल लेकिन असरदार उपाय है रोज माता-पिता के पैरों को छुएं, उनका हाथ अपने सर पर रखकर आशीर्वाद जरूर लें. माता-पिता की दुआओं में जितनी शक्ति होती है, असल से उससे हम वाकिफ नहीं है. हर देवता आपसे प्रसन्न हो जाएगा.

तीसरा महाउपाय- घर से निकलते वक़्त एक नीम्बू को अपने सर के ऊपर से सात बार उतार कर किसी भी चौराहे पर फ़ेंक दें. याद रखें कि आपको पीछे मुड़कर देखना नहीं है. आप सीधे अपने काम पर चले जायें. इस तरह आपके रोज के काम बनने शुरु हो जाएंगे

चौथा महाउपाय- अगर आप राह से जा रहे हैं और आपको कोई जरुरतमंद दिख जाए तो कम से कम 5 रुपए उसे दीजिए. ऐसा करने से आप अपनी तकदीर को बदलने में बहुत मदद करेंगे.

पांचवा महाउपाय- सुबह शिवलिंग पर जल अर्पित करें और घर से निकलते वक़्त जेब में 5 काली मिर्च और 5 ही लौंग डाल लें. इससे आपको अशुभ के बदले शुभ फल प्राप्त होगा

फैमिली गुरू: सावन से पहले शिव परिवार को प्रसन्न कर चाहते है मुंह मांगा वरदान तो करें ये उपाय

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो छूटेगी शराब की लत

फैमिली गुरु: परिवार के रिश्तों में मिठास लाएंगे चीनी से जुड़े से उपाय

Tags

Advertisement