Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: कालसर्प दोष के लक्षण समय पर पहचानें वरना बिगड़ते रहेंगे काम

फैमिली गुरु: कालसर्प दोष के लक्षण समय पर पहचानें वरना बिगड़ते रहेंगे काम

व्यक्ति की जन्मकुंडली में जब सभी ग्रह राहु और केतु के बीच में आ जाते हैं तो यह कालसर्प योग या कालसर्प दोष बनाता है. वैसे भी राहु व केतु को पापी ग्रहों के नाम से जाना जाता है. इस दोष को पहचनाने के लिए फॉलो करें एस्ट्रोलॉजर जय मदान टिप्स.

Advertisement
kaal sarp Dosh
  • July 31, 2018 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सावन का पावन महीना है जिसमें भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है ये है कि किसे और कैसे पता चलेगा की वो कालसर्प दोष से पीड़ित है या नहीं. ऐसा इसीलिए क्योंकि कालसर्प दोष कोई चेतावनी देकर तो आता नहीं है. अगर यह दोष हो तो इंसान की जिंदगी बर्बाद हो जाती है. इस महत्वपूर्ण विषय के बारे में इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया कि कैसे कालसर्प के लक्षण पहचाने.
बता दें जब कुंडली के सभी ग्रह राहु और केतु के बीच में आ जाते हैं तो यह कालसर्प योग या कालसर्प दोष बनाता है. इस योग से ही यह दोष पैदा होता है.
1. मान लीजिए आप बहुत अच्छे काम करते हैं, बहुत अच्छे से काम करते हैं लेकिन आपको आपके काम का इनाम नहीं मिलता. बल्कि कोई और ले जाता है. आपके हिस्से की तारीफ नहीं मिलती. अगर सब ऐसा ही हो रहा है तो समझ लीजिए कि आपको कालसर्प दोष है.
2. कालसर्प दोष का दूसरा लक्षण, जो लोग मर चुके हैं वो आपके सपने में आते हैं और आपसे कुछ मांगते हुए देखे जाते हैं. अगर आपको सपने में कोई बारात दिख जाती है. अगर आपको कोई पानी में डूबता दिखता है तो समझिए की आप संकट में हैं.
3. अगर कोई महिला आपको दिख जाए तो बहुत कष्ट में हो. जिसके साथ कोई ट्रेजजी हुई है और वो रोते हुए दिख जाए तो समझ लीजिए आपको कालसर्ष दोष ने जकड़ लिया है.
4. अगर आपके साथ बार बार दुर्घटना होती है. आपको बार बार चोट पहुंचती है… आप परेशान हो जाते हैं…और समझ नही आता की ये एक्सीडेंट और ये चोट बार बार क्यों हो रही है तो समझ लीजिए कालसर्ष दोष से परेशान हो रहे हैं.
5. अब महिलाओं से जुड़ा हुए एक लक्षण जानिए. अगर बार बार आपका गर्भपात हो जाता है. संतान पैदा नहीं हो रही. तो कालसर्प दोष की शांति करवाएं। लेकिन डॉक्टर से इलाज कराते रहे. वो सबसे ज्यादा जरुरी है.
6. अगर बहुत कोशिश के बाद भी आपकी शादी नहीं हो रही और अगर शादी हो भी गई है तो शादीशुदा जिंदगी बहुत अस्त व्यस्त है तो समझ लीजिए कालसर्ष दोष परेशान कर रहा है.
7. अगर बार बार तबियत खराब होती है तो भी आपको सावदान हो जाना चाहिए. लेकिन इसका मतलब ये नहीं की इलाज करवाना रोक दें. इलाज करवाते रहे साथ में उपाय कर सकते हैं.
8. आपकी संतान को सफलता नहीं मिल रही. वो एग्जाम में पास नहीं हो रहा. अगर पास हो गए तो नौकरी नहीं लग रही और अगर नौकरी लग गई तो प्रमोशन नहीं हो रहा. मतलब अगर संतान की उन्नति नहीं हो रही तो कालसर्ष दोष हो सकता है.
9. आप बहुत मेहनत करते हैं लेकिन आपको अपनी मेहनत का फल नहीं मिलता. जितना मिलना चाहिए वो तो कभी नहीं मिलता. तो समझिए दिक्कत कुंडली दोष से आ रही.
10. अगर आपको भयानक सपना बार बार आता है… और हां अगर आपके सपने में बार बार नाग नागिन दिखते हैं. तो फिर आपको बहुत सावधान होने की जरुरत है…
11. क्या आपके अपने आपको ठग लेते हैं. आपको बार बार रिश्तेदार और दोस्तों से ही ठगा जाता है ये भी एक लक्षण है.
12. अगर आपकी दुकान है या कारोबार है और बार बार नुकसान हो रहा है तो भी सावधान हो जाएं.
13. बिना किसी कारण आफके कलंक लग जाता है. आप बदनाम हो जाते हैं. लोग आप पर आरोप लगा देते हैं तो आप समझ लीजिए कालसर्ष दोष आपके पीछे पड़ गया है.

फैमिली गुरु: मेष, वृषभ, मिथुन से लेकर मीन राशि के सभी जातक सावन में अपनी राशि के हिसाब से करें पूजा

फैमिली गुरु: सावन में इस मंत्र को जपने से शिव पार्वती होंगे प्रसन्न, बनेगा जल्द शादी का योग

Tags

Advertisement