इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में परिवार की समस्या से जुड़े कई उपाये बताये गये. दरअसल कई ऐसे उपाय हैं जिनसे लगातार बीमार रहने वाले व्यक्ति का स्वास्थ बेहतर हो सकता है. कुछ खास वजहों से बार बार आपका एक ही काम अटकता है तो जानिए उसके अचूक उपाय-
नई दिल्ली. आम तौर पर हर कोई समपन्न होने के बावजूद परिवारिक चिंता में डूबा ही रहता है. कई बार लोग घर की छोटी- छोटी परेशानियों से दुखी रहते हैं, तो कहीं हर बार इलाज कराने के बावजूद धर्मपत्नी लगातार बीमार रहती हैं, या आप किसी काम को पूरा करना चाहते हैं लेकिन आपको बार बार उस काम में असफलता मिलती है. कोशिशों के बावजूद एक ही काम बार बार अटक जाता है, घर के लोग उदास रहते हैं तो आज फैमिली गुरु शो में जय मदान इन विषयों पर खास उपाय बतायेंगी.
पहला महाउपाय
अक्सर कुछ लोग अपनी पत्नी के लगातार बीमार रहने से परेशान रहते हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ में सुधार के लिए किसी जरुतमंद को गाय का दान करें. इसके अलावा अगर घर में महिलाओं को लगातार दिक्कत होती है तो उस घर में तुलसी का पौधा लगाकर श्रद्धापूर्वक देखभाल करें. इससे आपके कष्ट दूर होंगे. लेकिन इस उपाय के साथ डॉक्टर को हमेशा दिखाते रहें.
दूसरा महाउपाय
अगर आपको बार बार बीमारियां घेर लेती हैं. तो इसके उपाय के लिए किसी भी सोमवार से शुरुआत करते हुए बाजार से कपास के थोड़े से फूल खरीद लें. रविवार शाम 5 फूल, आधा कप पानी में साफ कर के भिगो दें. सोमवार को उठ कर फूल को निकाल कर फेंक दें तथा बचे हुए पानी को किसी पौधे पर प्रवाहित कर दें. जिस बर्तन से पानी प्रवाहित किया है उसे उल्टा करके 24 घंटा रख दें तो आपको फायदा होगा. लेकिन डाक्टर की सलाह और इलाज सबसे ज्यादा जरुरी है इसलिए इलाज से किसी तरह का समझौता ना करें.
तीसरा महाउपाय
अगर बार बार असफलता मिलने से आपका मन दुखी रहता है तो इसके उपाय के लिए आप एक नींबू और 4 लौंग लेकर निकट के किसी हनुमान मंदिर में जाएं. वहां हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें, इसके बाद हनुमान चालिसा का पाठ करें. पाठ करने के बाद हनुमान जी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और इस नींबू को जेब में लेकर जाएं. आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी.
चौथा महाउपाय
कई बार आपका एक ही काम बार बार फंस जाता है. इसके लिए आपको केवल इतना करना है कि चुपचाप अपने काम पर निकल जाएं और एक बार भी पीछे मुड़कर न देंखे. रास्ते में कोई भी मंदिर पड़े तो वहां हाथ जोड़कर या सिर झुकाकर प्रणाम कर लें. अगर आप अपने घर की तरफ जा रहे हैं तो अपने घरवालों के लिए कुछ ना कुछ जरुर ले जाएं चाहे वह टॉफी ही क्यों ना हो. ऐसा करने से आपका काम अवश्य बनेगा.
पांचवा महाउपाय
अगर आपके घर में सब लोग उदास रहते हैं. तो ऐसे में घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए एक कटोरी में पानी लेकर उसे दोपहर में तीन-चार घंटे के लिए सूरज की रोशनी में रख दें. इसके बाद उस पानी को भगवान का स्मरण करते हुए पूरे घर में आम या अशोक के पत्तों से छिड़क दें. इससे घर की उदासी दूर होगी.
फैमिली गुरु: जानिए घर में कौन सा फर्नीचर कहां रखने से सौभाग्य आएगा
फैमिली गुरु: जानिए आपकी राशि के अनुसार आपको किस ग्रह को करना चाहिए मजबूत़