Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु जय मदान टिप्स: नए साल पर अगर आपको भी होना है सिंगल से मिंगल तो घर के साउथ वेस्ट कोने में करें ये बदलाव

फैमिली गुरु जय मदान टिप्स: नए साल पर अगर आपको भी होना है सिंगल से मिंगल तो घर के साउथ वेस्ट कोने में करें ये बदलाव

नए साल पर आप भी सिंगल से मिंगल हों इसका रास्ता दिखाने के लिए फैमिली गुरु जय मदान ने इनखबर डॉटकॉम से एक खास बातचीत की और इसमें उन्होंने कई ऐसे सुझाव दिए जिससे आपके जिंदगी का अकेलापन दूर हो जाएगा और इस उपाय को करने के बाद एक अच्छा और खूबसूरत साथी आपकी लाइफ में आ जाएगा.

Advertisement
Family guru Jai Madan tips
  • January 2, 2018 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्ली: आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में कई बार आप बहुत अकेला महसूस करते हैं. हर कदम पर आपको एक साथी की जरूरत महसूस होती है. लाख कोशिश के बाद भी रिश्ता न बन पाता है और न ही कामयाब हो पाता है तो इस नए साल पर आप भी सिंगल से मिंगल हों इसका रास्ता दिखाने के लिए फैमिली गुरु जय मदान ने इनखबर डॉटकॉम से एक खास बातचीत की और इसमें उन्होंने कई ऐसे सुझाव दिए जिससे आपके जिंदगी का अकेलापन दूर हो जाएगा और इस उपाय को करने के बाद एक अच्छा और खूबसूरत साथी आपकी लाइफ में आ जाएगा.

डॉ जय मदान ने बताया इस उपाय का रास्ता आपके घर में ही है. जी हां घर के वेस्ट डायरेक्शन में कुछ आपको बदलाव करने होंगे जिससे आप सिंगल से मिंगल हो सकेंगे. सबसे पहले आपको घर के साउथ डायरेक्शन में दो कैंडल जलानी चाहिए इससे पॉजेटिव एनर्जी तो आती ही है साथ ही आपके जिंदगी में अगर कोई साथी नहीं है तो उसके आने की गुंजाइश बढ़ जाती है. डॉ जय मदान ने बताया कैंडल जलाने से रोमांस और पैशन बढ़ता है. तो ऐसे में भी पति पत्नी के लिए भी रात को घर के इस कोने में कैंडल जलाना रोमांस का एक अच्छा साइन है.

वहीं डॉ जय मदान ने इसके आगे बताया कि कैंडल के अलावा हम घर के इस साउथ डायरेक्शन में दो खूबसूरत से कुशन रख सकते हैं और हार्ट शेप के कैंडल भी रखने से आपकी जिंदगी में प्यार का रास्ता तो खुलेगा ही साथ ही रोमांस और पैशन की काफी बढ़ेगा. को नए साल के इस मौके पर आप भी इन टिप्स को आजमाएं और अपने अधूरी जिंदगी को एक साथी रौशन कर दें.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1696298843768027/

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार जानें अपने प्यार को पाने और लव लाइफ को हॉट बनाने के अचूक उपाय

फैमिली गुरु: 2018 में हर काम में सफलता दिलाने वाले अचूक उपाय

Tags

Advertisement