Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु जय मदान टिप्स: अगर आपके भी हाथों की इन दो लकीरों के बीच हैं दूरियां तो बन सकते पति-पत्नी के बीच तलाक के योग

फैमिली गुरु जय मदान टिप्स: अगर आपके भी हाथों की इन दो लकीरों के बीच हैं दूरियां तो बन सकते पति-पत्नी के बीच तलाक के योग

फैमिली गुरू जय मदान ने इनखबर डॉटकॉम के साथ एक खास बातचीत में हाथों की लकीरों को लेकर हमे कुछ बड़ी दिलचस्प बातें बताई. तो चलिए आपको बतातें हैं कि अगर आपके भी लाइफ लाइन और हेड लाइट के बीच दूरियां है और उन दो लकीरों के बीच क्रास का निशान है तो इसके मायने आखिर हैं क्या. दोनों लकीरों के बीच दूरियां ये बताती है कि वो शक्स काफी आत्मनिर्भर है, अपनी सोच का मालिक है. और इसमें अगर क्रॉस आ जाए तो वो एक नकारात्मक साइन होता है.

Advertisement
Family guru jai madan tips
  • January 4, 2018 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई :  समय बदल रहा है और बदल रही है हमारी सोच लेकिन इस बदलते दौर में लोग आज भी हाथों की लकीरों पर भरोसा करते हैं. हालांकि ये लकीरें समय के साथ साथ बदलती रहती है. कुछ लकीरें ऐसी भी होती हैं जिससे आपके शादीशुदा जीवन और आपका व्यवहार कैसा होगा इस बारे में पता चलता है. तो फैमिली गुरू जय मदान ने इनखबर डॉटकॉम के साथ एक खास बातचीत में हस्तरेखा शास्त्र से जुड़ी  कुछ बड़ी दिलचस्प बातें बताई. तो चलिए आपको बतातें हैं कि अगर आपके भी लाइफ लाइन और हेड लाइट के बीच दूरियां हैं और उन दो लकीरों के बीच क्रॉस का निशान आता है तो इसके मायने आखिर हैं क्या.

जय मदान ने बताया की लाइफ लाइन और हेड लाइट के बीच यदि क्रॉस का निशान है तो इसके कई मायने निकाले जा सकते हैं निर्भर करता है कि जिस व्यक्ति या महिला के हाथ में वो निशान है को पेशे से है क्या. दोनों लकीरों के बीच दूरियां ये बताती है कि वो शख्स काफी आत्मनिर्भर है, अपनी सोच का मालिक है और इसमें अगर क्रॉस आ जाए तो वो एक नकारात्मक साइन होता है. ऐसे में अगर आप किसी दिमागी काम में है जैसे रिसर्च जैसे काम में तो ये क्रॉस फायदा दे जाएगा, लेकिन अगर आप एक हाउस वाइफ हैं दिमाग पूरी तरह से खाली हैं तो आप टीवी सीरियल भी देखेंगी तो पति पर शक करना शुरू कर देंगी. तो इस क्रॉस के भी सकारात्मक और नकारात्मक दोनों फायदें हैं निर्भर करता है कि आप क्या कर रहे हैं.

इसके अलावा फैमिली गुरू जय मदान ने बताया कि हेड लाइट और लाइफ लाइन के बीच अगर गैप हो तो तलाक की गुंजाइश बढ़ जाती है, क्योंकि इस तरह के व्यक्ति को रोक टोक इंटरपफेयरेंस बर्दाश्त नहीं होती है और उन्हें अपनी जिंदगी में पूरी आजादी चाहिए होती है. तो अगर आपको भी हाथ की इन दो लकीरों के बीच हैं दूरियां और आता है क्रास का निशान जो जरा संभल रिश्तों को चलाएं.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1696298843768027/

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार जानें अपने प्यार को पाने और लव लाइफ को हॉट बनाने के अचूक उपाय

 

Tags

Advertisement