नई दिल्ली. आज नए साल 2018 का पहला बुधवार यानि गणपति जी का दिन है और पूरे साल बुद्धि रिद्धि सिद्धि के लिए आपको गणपति को प्रसन्न करना है. तो आपको सबसे पहले अपनी राशि के हिसाब से गणपति जी की मूर्ति घर लानी है. क्योंकि मार्केट में तरह- तरह की मूर्तियां हैं. कुछ इंच से लेकर कई फीट तक की मूर्ति मिलेंगी लेकिन मूर्ति खरीदते वक्त आपको क्या ध्यान रखना है वो जान लीजिए. यदि आप मेष, सिंह या वृश्चिक राशि के जातक हैं तो आपको लाल या सिंदूर रंग के गणपति का पूजन करें. वृषभ, कर्क एवं तुला राशि के जातकों के लिए हल्के क्रीम रंग के गणेशजी लाभदायक सिद्ध होंगे, इसलिए इनका ही पूजन करें. मिथुन या फिर कन्या राशि के जातक हैं तो आप हल्के या पिस्ता रंग के गणेशजी का पूजन करें, आपके लिए शुभ साबित होगा. धनु तथा मीन राशि के जातकों के लिए पीला या सिन्दूरी रंग के गणेशजी सर्वश्रेष्ठ माने गए हैं, इसलिए इनका ही पूजन करें. मकर तथा कुम्भ राशि के जातक नीले गणेशजी को घर लाएं एवं इनका पूजन करें. आपको गणपति की पूजा कैसी करनी चाहिए ताकि पूरे साल कृपा मिलती रहे-
गणेश जी की पूजा के लिए 5 जरूरी item – मोदक, दूर्वा घास, गेंदे का फूल, शंख, फल जिसमे गन्ना और केला जरुर रखें. सुबह नहा धोकर शुद्ध लाल रंग के कपड़े पहनें. गणेश जी को लाल रंग प्रिय है. पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व दिशा में या उत्तर दिशा में होना चाहिए. सबसे पहले गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं . उसके बाद गंगा जल से स्नान कराएं .गणेश जी को चौकी पर लाल कपड़े पर बिठाएं. ऋद्धि सिद्धि के रूप में दो सुपारी रखें. गणेश जी को सिन्दूर लगाकर चांदी का वर्क लगाएं. लाल चन्दन का टीका लगाएं. अक्षत (चावल) लगाएं. मौली और जनेऊ अर्पित करें. लाल रंग के पुष्प या माला आदि अर्पित करें. इत्र अर्पित करें. दूर्वा अर्पित करें. नारियल चढ़ाएं. पंचमेवा चढ़ाएं. फल अर्पित करें. मोदक और लडडू आदि का भोग लगाएं. लौंग इलायची अर्पित करें. दीपक , अगरबत्ती , धूप आदि जलाएं. कपूर जलाकर उससे आरती करें. आरती गाएँ.
सुख शांति के लिए गणेश जी का ये मन्त्र जपिए-
-ऊँ वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव , सर्व कार्येषु सर्वदा ।।
पूजा आरती के बाद गणपति से अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा मांग लीजिएगा गणपति जी बहुत दयालु हैं आपको माफ कर देंगे.
फैमिली गुरु जय मदान टिप्स: पहली डेट पर लड़की को करना है इंप्रेस तो जरूर आजमाएं ये टिप्स
फैमिली गुरु: आज है साल की पहली पूर्णिमा, पैसों की तंगी रहती है तो चांद निकलने के बाद करें ये महाउपाय
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…