Family Guru Jai Madaan: जय मदान के ये टोटके दूर करेंगे संकट, घर में बरसेगा धन

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. बार बार दुर्घटना से परेशान हो रहे हैं. जय मदान ने द्वारा बताएं उपाय को करने से दुर्घटना बंद हो जाएगी.घर में लक्ष्मी जी का वास है. एक लोहे के बर्तन में पानी , चीनी, दूध और घी मिला लें. इसे पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले. इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई वास होता है.

Advertisement
Family Guru Jai Madaan: जय मदान के ये टोटके दूर करेंगे संकट, घर में बरसेगा धन

Aanchal Pandey

  • December 21, 2018 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास के शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. ये पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देंगे. पहला महाउपाय- क्या हमेशा गुस्सा आता रहता है. कुछ भी अच्छा नहीं लगता. जिसके साथ ऐसा परेशानी है उसके ऊपर से राई-मिर्ची उसार कर जला दें. तथा उसे देखते रहे जब तक वो जल ना जाए सारी परेशानी दूर हो जाएगी

दूसरा महाउपाय- क्या किस्मत नहीं चमक रही. हर बार धोखा दे जाती है. भाग्य चमकाने के लिए सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी दोनो हथेलियों के दर्शन करें. ऐसा करने से दो फायदे होंगे एक आप हमेशा सेहतमंद रहेंगे आपको दिनभर कोई टेंशन नहीं होगी और दूसरा इससे आपका भाग्य चमक उठेगा

तीसरा महाउपाय- क्या बार बार दुर्घटना हो जाती है. समझ नहीं आ रहा क्या हो रहा. शुक्ल पक्ष में अमावस्या के तुरंत बाद का पहले मंगलवार को 400 ग्राम दूध से चावल धोकर बहती नदी में बहा दें. ये उपाय लगातार सात मंगलवार करें, दुर्घटना होना बंद हो जाएगी.

चौथा महाउपाय- क्या घर में लक्ष्मी जी का वास है. एक लोहे के बर्तन में पानी , चीनी, दूध और घी मिला लें. इसे पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले. इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई वास होता है.

पांचवा महाउपाय- क्या बीमारी से दूर रहना चाहते हैं. नीम की नवीन कोपलें, गुड़ और मसूर को साथ पीस कर खाने से सेहतमंद रहेंगे.आप इस उपाय से पहले किसी डॉक्टर की सलाह लें और उपाय जरुर कराएं.

Family Guru Jai Madaan: सास बहू के रिश्ते में मिठास लाएंगे ये उपाय

Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय सभी संकट को करेगा दूर

Tags

Advertisement