Advertisement

Family Guru Jai Madaan: मनचाहे जीवनसाथी के लिए करें इन मंत्र का जाप

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने जल्दी शादी होने के लिए मंत्र के बारे में बताया है. जय मदान के द्वारा बताए मंत्र को जपने मन चाहा जीवन साथी मिल जाऐगा. हर सोमवार को शिवलिंग का जल या पंचामृत से अभिषेक करें, शीघ्र विवाह के लिए सोमवार को लड़का केसर वाले दूध से और लड़कियां अनार के रस से शिवजी का अभिषेक करें

Advertisement
use these mantra for better life partner
  • December 15, 2018 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने शादी जल्दी होने के मंत्र के बारे में बताया है. इन मंत्र के जाप से शादी में आ रही सभी तरह की बाधा खत्म हो जाएगी वहीं मन चाहा जीवनसाथी भी मिल जाएगा. मंगलवार के दिन मंगला गौरी का व्रत करें और व्रत मे जो मंत्र बताने जा रही हूं उनकी 11 -11 माला जप करें. शिव मंत्र – ॐ ह्रं कामदाय वर्प्रियाय नमः शिवाय, मंगलागौरी मंत्र – ह्रीं मंगले गौरि विवाहबाधां नाशय स्वाहा।

हनुमान मंत्र – क्रौं बीजात्मा नयनयोः पातु मां वानरेश्वरः हं हनुमते नमः।, एक शिव-पार्वती के विवाह के चित्र को अपने घर में स्थापित करें, जिसमें वो एक दुसरे के साथ वर-माला लेकर खडे हैं , नियमित उनकी अर्चना करें और आप उनसे अपने शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें, विवाह मे आने वाली बाधाओं मे से एक कालसर्पयोग भी है.कालसर्प दोष के निवारण के लिये नाग पंचमी के दिन शिव की पूजा कर चांदी के नाग का जोड़ा चढ़ाएं और एक जोड़ा चांदी का सर्प बहते जल मे बहाएं, शिवजी का पूजन कर तिलक लगाए तो भी जल्दी विवाह के योग बनते हैं,

हर सोमवार को शिवलिंग का जल या पंचामृत से अभिषेक करें, शीघ्र विवाह के लिए सोमवार को लड़का केसर वाले दूध से और लड़कियां अनार के रस से शिवजी का अभिषेक करें, आपको सोमवार को ” ह्रीं ह्रीं गिरिजा पतये शिवशंकराय ह्रीं ह्रीं “मंत्र का 108 बार जप करना है. ऐसा करने से शादी के योग जल्दी बन जाएंगे

Family Guru Jai Madaan: किस्मत चमकाने वाला अचूक महाउपाय

Family Guru Jai Madaan: ये पांच उपाय आपके घर को खुशहाली से भर देगा

Tags

Advertisement