Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: आंख का रंग तय करेगा आपकी किस्मत, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी हैं आपकी आंखे तो…

फैमिली गुरु: आंख का रंग तय करेगा आपकी किस्मत, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी हैं आपकी आंखे तो…

शरीर के सभी अंगों में से सबसे ज्यादा आकर्षक होती हैं आंखे. आंखों का डिफ्रेंट कलर सुंदरता तो बढ़ता ही है साथ ही यह किस्मत भी चमकाता है. काली आंखों, नीले आंख, भूरी आंख और हरी आंख, इन सभी आंखों का अलग मतलब होता है.

Advertisement
jai madaan astro tips
  • August 22, 2018 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शरीर के सभी अंगों में आंखे इंसान को सबसे ज्यादा आकर्षक बनाती हैं. एस्ट्रोलॉजी के अनुसार भी आंखों का रंग तय करता है कि हमारी किस्मत कैसे रहने वाली हैं. सबसे पहले काले रंग की आंखों की, बहुत ही कम लोगों की आंखों का रंग काला हाता है. जिसे हम काली आंखें समझते हैं. वो दरअसल, गाढ़ा भूरा रंग होता है. अगर किसी की आंखें दीपिका पादुकोण की तरह काली है. तो ऐसे लो काफी mysterious होते हैं. लेकिन ये भरोसे के काबिल भी होते हैं और राज को राज रखने में माहिर होते हैं. काली आंखों वाले लोग जिम्मेदार और वफादार होते हैं। ऐसे लोग कामकाजी और आशावादी होते है

अगर किसी की आंखें प्रियंका चोपड़ा की तरह डार्क ब्राउन हैं. यानी भूरी आंखें हैं. तो ऐसे लोग काफी आकर्षक होते हैं, इनमें बहुत confidence होता है. ये काफी creative होते हैं. लेकिन कभी-कभी इन्हें दूसरों के सामने अपनी बात रखने में उन्हें मुश्किल होती है. रिश्ते काफी लंबे समय तक नहीं चलते. इन्हें जल्दी गुस्सा आता है.

नीली आंखों वाले लोग बेहद आकर्षक, शांत, तेज दिमाग और रिश्तों में विश्वास रखने वाले होते हैं. ऐसे लोग दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं जिनकी आंखें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की तरह हरी हैं.ऐसे लोग intelligent, curious और दिलदार होते हैं. ऐसे लोग हर काम जोश के साथ करते हैं. इनकी आंखों इनकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है. लेकिन हरी आंखों वाले ज्यादातार jealous प्रवृति के होते हैं.

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय करावाएंगे घर में बचत, काली नजर को रखेंगे दूर

काजल टोटके: काजल की 21 बिंदी बदल सकती है आपकी किस्मत, जानिए 5 उपाय

Tags

Advertisement