नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे पांच महाउपाय बताए हैं जिससे न सिर्फ आपकी अधूरी मनोकामना पूरी होगी बल्कि कहींं फंसा हुआ पैसा भी निकल जाएगा. जय मदान ने बताया कि पीपल के पत्ते से जुड़े किस उपाय से आपके कारोबार और दुकान में फायदा पहुंचेगा.
पहला महाउपाय
आज का पहला महाउपाय जान लीजिए- क्या मनोकामना पूरी नहीं हो रही है. आज थोड़े-से सिंदूर और थोड़े-से चंदन में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को एक डिब्बी में रखें और साथ में किसी बर्तन में थोड़ा सा सफेद मक्खन रखकर मंदिर जाएं. फिर वहां जाकर इस पेस्ट से, सीधे हाथ की मिडिल फिंगर से हनुमान जी की पूंछ पर तिलक लगाएं.उनकी छाती पर सफेद मक्खन छुआएं और फिर उनके मुख से सफेद मक्खन इस प्रकार छुआएं, जैसे उन्हें खिला रहे हैं फिर यह मक्खन घर लाकर सब परिवार के सदस्यों में बांटें.
दूसरा महाउपाय
अब दूसरा महाउपाय जानते हैं. क्या कारोबार और दुकान में फायदा नहीं हो रहा है. पीपल के पेड़ का एक पत्ता लें. उसे गंगाजल से धो लें. गंगाजल न होने पर पहले दूध से, फिर पानी से धोएं . फिर इस पत्ते पर, किसी भी पेन से यह मंत्र लिखें “ जय वीर हनुमान ” (Jai Veer Hanuman) फिर इस पत्ते को घर के मंदिर में हनुमानजी की फोटो या मूर्ति के सामने रख दें. अगले दिन अपने ऑफिस या दुकान या काम की जगह पर, जहां आप बैठते हैं, उसके पास इस पत्ते को रख दें. ऐसा 7 दिन करें आठवें दिन, सारे पत्ते इकठ्ठे करके पानी में बहा दें.
तीसरा महाउपाय
अब तीसरा महाउपाय जान लेते हैं- क्या उधार दिया हुआ पैसा फंस गया है. एक सफेद कागज पर, किसी भी पेन से उस व्यक्ति का नाम लिखें, जिसे पैसे उधार दिए हैं. फिर हनुमानजी के सामने कोई भी एक प्लेट रखें और उस प्लेट पर नमक फैला दें. फिर नमक पर वो सफेद कागज रखें, जिस पर उस व्यक्ति का नाम लिखा है. उस कागज पर आटे से दीया बनाकर, उसमें सरसों का तेल भरकर, दीया जलाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा पढ़ें.
चौथा महाउपाय
अब चौथा माहउपाय जानते हैं. क्या कोई ऐसा ही जिससे रिश्ते बेहतर करना चाहते हैं. रात को हनुमान मंदिर जाएं. उनकी मूर्ति के सामने, सरसों का तेल भरकर, चौमुखी दीपक जलाएं. फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमानजी को प्रणाम करके घर आ जाएं. घर में रिश्ता अच्छे होने लगेगा.
पांचवा महाउपाय
अब जानते है आज का पांचवा महाउपाय- क्या विघ्न बाधा दूर करना चाहते हैं. घर में किसी शांत कमरे में पूरब या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठें.अपने सामने हनुमानजी की फोटो रखें और प्रार्थना करें. आंखें बंद करके हनुमानजी के रूद्र रूप को विजवलाइज करें. इमेजिन करें कि वो सैकड़ों सूर्य की तरह चमक रहे हैं. वो समुद्र पार करके राक्षसों का नाश कर रहे हैं. वो मेरे जीवन की विघ्न बाधाओं को भी दूर कर रहे हैं. फिर मंत्र – “ ऊँ हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा” (Om HariMarkat Markataye Swaha) की 1 माला करें. फिर शांत होकर कुछ देर वहीं बैठे रहें और हनुमानजी की शक्ति को महसूस करें. विघ्न-बाधाएं दूर होने लगेंगी.
फैमिली गुरु: राहु-केतु की वजह से जीवन में आ रही है परेशानियां तो करें ये महाउपाय
फैमिली गुरु: जय मदान के महाउपाय अपनाकर गर्मी में त्वचा को रखें सुरक्षित
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…