Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: कारोबार में हो रहा नुकसान तो ये महाउपाय आएगा आपके काम

फैमिली गुरु: कारोबार में हो रहा नुकसान तो ये महाउपाय आएगा आपके काम

अगर आपके घर में अशांति है और आपको कारोबार में किसी तरह का कोई नुकसान पहुंच रहा है. इसके अलावा किसी और ने आपकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज फैमिली गुरु जय मदान आपको पांच महाउपाय बताने जा रही हैं, जिससे आपके इन सभी दुखों का निवारण हो जाएगा.

Advertisement
  • November 19, 2017 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बात-बात पर गुस्सा आता है. ऐसे लोग हर छोटी सी बात पर गुस्सा करने लग जाते हैं. उन्हें अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं हो पाता है. अगर आप भी इस गुस्से का शिकार हैं. इसके अलावा अगर आपके घर में अशांति है या आपके घर और कारोबार में किसी तरह का कोई नुकसान पहुंच रहा है और आपकी प्रॉपर्टी पर किसी ने कब्जा कर लिया है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान लेकर आ रही हैं फैमिली गुरु जय मदान.

महाउपाय 1
आज के पहले महाउपाय की बात सबसे पहले कर लेते हैं… अगर आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं है. या घर में कोई है जो बहुत गुस्सा करता है. तो इसके लिए दक्षिणावर्ती शंख को साफ कर उसमें जल भरकर कुछ बूंद पीला दीजिए लेकिन याद रखिए शंख और पानी साफ होना चाहिए. दो बूंद ही काफी है, गुस्सा कंट्रोल होने लगेगा.

महाउपाय 2
अब दूसरे महाउपाय की बात करते है. अगर आपके घर में अशांति रहती है और कोई भी आपका कहा नहीं मान रहा है तो परिवार में पैसे की वजह से कलह रहती हो, तो दक्षिणावर्ती शंख में पांच कौड़ियां रखकर उसे चावल से भरी चांदी की कटोरी पर घर में स्थापित करें. यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को करें, लाभ अवश्य होगा.

महाउपाय 3
अगर आपके कारोबार या दुकान में लगातार नुकसान हो रहा है या कोई फायदा नहीं मिल रहा है. इसके अलावा कारोबार में हानि हो रही हो या ग्राहकों का आना कम हो गया हो, तो समझें कि किसी ने आपके कारोबार को बांध दिया है. इस बाधा से मुक्ति के लिए दुकान या कारखाने के पूजन स्थल में शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अमृत सिद्ध या सिद्ध योग में श्री धनदा यंत्र स्थापित करें. फिर नियमित रूप से केवल धूप देकर उनके दर्शन करें, कारोबार में लाभ होने लगेगा.

महाउपाय 4
अब बात चौथे महाउपाय की करते हैं. अगर आपकी प्रॉपर्टी या मकान पर कब्जा हो रखा है. शनिवार की शाम को भोजपत्र पर लाल चंदन से कब्जा लिए शख्स का नाम लिखकर शहद में डुबो दें. संभव हो, तो यह क्रिया अमावस्या को करें. कुछ ही दिनों में प्रापर्टी खाली हो जाएगी. लेकिन ध्यान रहे आपका सब काम कानूनन सही होना चाहिए.

महाउपाय 5
अब आज के पांचवे महाउपाय की बात कर लेते हैं. अगर आपके दुकान की बिक्री नहीं बढ़ रही और ग्राहकों ने आना छोड़ दिया है. तो ग्यारह गोमती चक्र और तीन छोटे नारियलों की पूजा कर उन्हें पीले वस्त्र में बांधकर बुधवार या शुक्रवार को अपने दरवाजे पर लटकाएं और हर पूर्णिमा को धूप दीप जलाएं. यह क्रिया नियमित रूप से करें, ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होगी और बिक्री बढ़ेगी.

फैमिली गुरु: खत्म नहीं हो रही घर की परेशानियां, तो अपनाएं ये महाउपाय

फैमिली गुरु: पति-पत्नी के रिश्तों में है खटास तो ऐसे करें श्री गणेश जी की उपासना

Tags

Advertisement