इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुुरु में जय मदान ने ऐसे उपाय बताए हैं जिससे आप अपने बचे हुए साल में सुधार कर उसे खूबसूरत बना सकते हैं.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि इस साल में अभी तक जो भी हुआ वो ठीक है लेकिन बचे हुए साल में सबकुछ सुकुन में बीतना चाहिए. आपके परिवार में प्यार बने इसके लिए कुछ उपाय करने होंगे. आपको शांति मिले, आपके घर में सुख आए इसलिए आपको ऐसे 7 उपाय जान लेने चाहिए जिन्हें बचे साल में जरुर कर लीजिएगा.
फैमिली गुरु: राशि अनुसार अपनाएंगे ये उपाय तो सुधरेगा बचा हुआ साल