Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इन अचूक उपाय को अपनाएं अगर आत्मविश्वास की कमी से हो जाते हैं नौकरी से बाहर

फैमिली गुरु: इन अचूक उपाय को अपनाएं अगर आत्मविश्वास की कमी से हो जाते हैं नौकरी से बाहर

अच्छी नौकरी, किसी परीक्षा आदि में इंसान को जरूरत होती है आत्मविश्वास की. जब कॉन्फिडेंस नहीं होता तो इंसान को कई इंटरव्यू से बाहर होना पड़ता है. इसके एस्ट्रोलॉजर जय मदान व एस्ट्रो टिप्स से ठीक किया जा सकता है. आत्मविश्वास की कमी का कारण होता है हमारी जन्मकुंडली में मौजूद ग्रहों का दोष.

Advertisement
use these Jai Madaan Tips to get rid of all money problem
  • August 2, 2018 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने आत्मविश्वास से जुड़ी टिप्स दी. उन्होंने बताया कि कैसे अच्छी नौकरी के लिए अच्छा कॉन्फीडेंस आसानी से पाया जा सकता है. दरअसल आप नौकरी का इंटरव्यू देने गए लेकिन कांफिडेंस की कमी हुई तो फेल हो जाएंगे. अगर आपकी जन्मकुंडली में सूर्य कमजोर होता है तो चाहकर भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे. कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति कमजोर है तो कांफिडेंस में जबरदस्त कमी आती है. इन भी दोषों को दूर करने के लिए इन जबरदस्त अचूक उपायों का इस्तेमाल करें.

1. शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं. शिव के सामने ध्यान लगाएं. ये कांफिडेंस बढ़ाने का सबसे कारगर उपाय है.
2. सोमवार को सफेद गाय को गुड़, चावल आदि खिलाने से भी आपको फायदा मिलेगा.
3- रविवार के दिन तांबे के बर्तन का दान दें.
4– दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली यानि रिंग फिंगर में 5 रत्ती का उत्तम किस्म का माणिक्य सोने या तांबे की अंगूठी में पहने. यह अंगूठी रविवार के दिन सुबह ब्रह्ममुहूर्त में ही पहनें.
5. रविवार के दिन तांबे के बर्तन का दान दें.
6. कोई महत्वपूर्ण काम करने से पहले या कहीं यात्रा पर जाने से पहले थोड़ा गुड़ खाकर तथा पानी पीकर ही निकलें.
7. रविवार के दिन नमक का सेवन न करें हो सके तो पूरे दिन उपवास रखें.
8. अपने साथ हमेशा एक चांदी का सिक्का रखें.
9. हर सोमवार बबूल के पेड़ की जड़ों में दूध चढ़ाएं.
10. पीपल को रोज जल चढ़ाएं. आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता ही जाएगा.

फैमिली गुरु: जानें सावन में मांगलिक दोष से मुक्ति दिलाने वाले अचूक उपाय

फैमिली गुरु: घर में पैसों की किल्लत को दूर करेगा एस्ट्रोलॉजर जय मदान का ये महाउपाय

Tags

Advertisement