फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी या आपकी संतान की शादी में आ रही बाधा दूर होगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर आपको आपके घर की सुरक्षा का डर सता रहा है तो आपको क्या करना है.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके मन से घर की सुरक्षा का डर निकल जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह शादी में आ रही बाधा को टाला जा सकता है. इसके अलावा आप किसी से प्यार करते हैं लेकिन आपके लगता है आपका प्यार फेल हो जाएगा तो ऐसे में आपको क्या करना है ये भी उन्होंने बताया है.
पहला महाउपाय
आज का पहला महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या घर की सुरक्षा का डर सताता रहता है. इस यंत्र को भोजपत्र या सफेद कागज पर किसी भी पेन से बनाएं. नाम की जगह घर के मुखिया का नाम लिखें, फिर इसे घर के पूजा स्थान पर रखें. इसके बाद नीले रंग के फूल और लाल रंग का गुलाब ऑफर करें और धूप-बत्ती करें.
दूसरा महाउपाय
अब दूसरा महाउपाय जानते हैं. क्या शादी में बार बार बाधा आ रही है जो दूर नहीं हो रही. आपको एक मंत्र का जप करना है वो नोट कीजिए. “ऊँ श्रीगणेशम विघ्नेषं विवाहोहार्थे ते नमः” इस मंत्र की रोज 1 माला करें, कुंवारे और कुंवारियों की शादी होगी.
तीसरा महाउपाय
अब आज का तीसरा महाउपाय. क्या बुरी नजर आपको या परिवार को या घर को लगती है. एक मिट्टी के बर्तन में थोड़ी-सी साबुत लाल मिर्च, थोड़ी-सी अजवायन और थोड़ी–सी पीली सरसों रखें. फिर इस बर्तन को, जिसे नजर लगी हो, उसके सिर से 7 बार क्लॉकवाइज घुमाएं. फिर इन सब चीजों को उसी बर्तन में जला लें. राख ठंडी होने पर, उसे पानी में बहा दें.बुरी नजर से बचाव होगा.
चौथा महाउपाय
अब जानते हैं चौथा महाउपाय- क्या बच्चा बहुत जिद्दी है जो ठीक नहीं हो रहा. जिस कमरे में बच्चा सोता है, उस कमरे में छत के पंखे की सभी पंखुड़ियों पर एक-एक मोर का पंख बांध दें. ध्यान रखे कि जब भी पंखा चले, मोर के पंखों की हवा बच्चे को लगे. धीरे-धीरे बच्चे की जिद कम होने लगेगी.
पांचवा महाउपाय
अब आज का पांचवा महाउपाय क्या आप किसी से प्यार करते हैं लेकिन आपके लगता है आपका प्यार फेल हो जाएगा. बाजार से एक लाल रंग का लिफाफा खरीदें. अपनी और अपने प्यार की तस्वीर इस लिफाफे में रख दें. फिर इस लिफाफे को किसी धार्मिक किताब में रख दें.प्यार में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ने लगेंगी.
फैमिली गुरु: ज्येष्ठ पूर्णिमा पर इस तरह करें हुनमान जी को प्रसन्न
फैमिली गुरु: यूं सुधारें शनिदेव से जुड़ी भूल तो नहीं होगा नुकसान