Advertisement

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे जीवन में तरक्की

इंडिया न्यूज के खास फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. पॉपुलर शो में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है जो आपकी हर परेशानी को दूर करेगा.क्या किराए के मकान से उब गए हैं. अपना मकान बनाना चाहते है ? 10 दिन तक श्रीगणेश पंचरत्न स्तोत्र एवं भुवनेश्वरी चालीसा या फिर भुवनेश्वरी स्तोत्र का पाठ करें.. आपका मकान जरुर बन जाएगा

Advertisement
jai madaan family guru
  • September 23, 2018 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. क्या शादी में देरी हो रही है 10 दिन तक रोज ॐ ग्लौम गणपतयै नमः की 11 माला तथा गणेश स्तोत्र का पाठ करें. मोदक का भोग लगाएं। झट से शादी की बात पक्की हो जाएगी .

पहला महाउपाय – क्या शादी में देरी हो रही है 10 दिन तक रोज ॐ ग्लौम गणपतयै नमः की 11 माला तथा गणेश स्तोत्र का पाठ करें. मोदक का भोग लगाएं। झट से शादी की बात पक्की हो जाएगी .

दूसरा महाउपाय- क्या किराए के मकान से उब गए हैं. अपना मकान बनाना चाहते है ? 10 दिन तक श्रीगणेश पंचरत्न स्तोत्र एवं भुवनेश्वरी चालीसा या फिर भुवनेश्वरी स्तोत्र का पाठ करें.. आपका मकान जरुर बन जाएगा

तीसरा महाउपाय – क्या धन-समृद्धि में बरकत नही हो रही गणेश स्तोत्र का पाठ तथा कुबेर यंत्र के पाठ के साथ ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः मंत्र की 11 माला 10 दिन तक रोज जपें. अजमा के देखिये दिन दोगनी रात चौगुनी बरकत होने लगेगी

चौथा महाउपाय- क्या संपत्ति मिलने में देरी हो रही. कहीं मामला अटका हुआ है. 10 दिनों तक नियमित श्री गणेश चालीसा, कनकधारा स्तोत्र तथा लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. जिस संपत्ति को आप लेना चाहते हैं आपको वो मनचाही संपत्ति मिल जाएगी

पांचवा महाउपाय- क्या आपको नौकरी नहीं मिल रही बप्पा का नाम लेकर 10 दिन तक विघ्ननाशक गणेश स्तोत्र का पाठ करें. जल्दी ही आपकी नौकरी लग जाएगी

फैमिली गुरु: वास्तु दोष दूर करेंगे जय मदान के ये पांच महाउपाय

फैमिली गुरु: उंगली देख के पसंद करें बेस्ट दूल्हा, हमेशा खुश रहेगी आपकी बेटी

फैमिली गुरु: जय मदान के ये पांच महाउपाय से प्रसन्न होगी मां लक्ष्मी

Tags

Advertisement