फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे जीवन में तरक्की

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. जय मदान ने संतान की प्राप्ति के लिए के उपाय बताए है इस उपाय को करने से जल्द ही गोद भर जाएगी. किसी शुभ दिन 28 पूड़ियाँ और आधा किलो आटे या सूजी का हलवा बनाएं और किसी बुजुर्ग महिला को दे और आशीर्वाद ले तो संतान की प्राप्ति होगी.

Advertisement
फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे जीवन में तरक्की

Aanchal Pandey

  • October 3, 2018 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया गया है. काफी समय से संतान नहीं हो रही है किसी शुभ दिन 28 पूड़ियाँ और आधा किलो आटे या सूजी का हलवा बनाएं और किसी बुजुर्ग महिला को दे और आशीर्वाद ले तो संतान की प्राप्ति होगी.

महाउपाय 1- क्या आपको धनलाभ नहीं हो रहा. लक्ष्मीजी का नाम 18 बार एक सफेद कागज पर लाल या pink pen से लिखें. अपने घर में पूजा के स्थान पर यह कागज fold करके रख दें. काम पर जाने से पहले इस कागज को माथे पर लगाकर जाएं.

महाउपाय 2- क्या लंबे वक्त बाद भी संतान प्राप्ति नहीं हो रही है. किसी शुभ दिन 28 पूड़ियाँ और आधा किलो आटे या सूजी का हलवा बनाएं. एक थाली में सात जगह, चार पूड़ियाँ और उसके ऊपर थोड़ा-थोड़ा हलवा रखें. साथ ही एक साड़ी, blouse और 101 रूपए थाली के साथ रखें. इन सबके ऊपर से हाथ फेरकर उन्हें, अपनी सास या घर की किसी बुजुर्ग महिला को दें और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें. लेकिन डॉक्टर की सलाह जरुर लेते रहें.

महाउपाय 3- क्या सेहत लगातर गड़बड़ करती है. किसी भी सोमवार को एक 10 मुखी रूद्राक्ष लें, उसे गंगाजल से धो ले. इस रूद्राक्ष को एक लोटे दूध में डाल लें. फिर इससे सोमवार को शिवजी का अभिषेक करें. बाद में इस रूद्राक्ष को लाल धागे में डालकर गले में पहनें. लेकिन डॉक्टर का इलाज करते रहें.. वो सबसे ज्याद जरुरी है.

महाउपाय 4- अगर आप यात्रा में एक्सीडेंट से बचना चाहते हैं. “श्रीकृष्णं शरणं गच्छामि” जिस दिन यात्रा करनी हो, उस दिन सुबह इस मंत्र की 2 माला करें. लेकिन गाड़ी आराम से चलाएं. रोड रुल फॉलो करें. साथ में ये उपाय कर सकते हैं.

महाउपाय 5- क्या अपनी दुकान या कारोबार को और बढ़ाना चाहते हैं. एक कटोरी या छोटी डिबिया लें. इसमें कपूर का एक छोटा-सा टुकड़ा पानी में डुबोकर रखें. इसे अपने work place, business place की पूर्व दिशा में रखें. कारोबार बढ़ने लगेगा.

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी व्रत की सामाप्ती पर लक्ष्मी जी को खुश रखने वाले 15 मंत्र

फैमिली गुरु: बच्चों को बुरी नजर से बचाने के 5 महाउपाय

Tags

Advertisement