Advertisement

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे परेशानी से छुटकारा

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जीवन को बेहतर बनाने के उपाय के बारे में बताया है. इन उपाय को करने से सभी तरह के दुख और परेशानी दूर हो जाएगी. सुबह कच्चा सूत लेकर सूर्य के सामने मुंह करके खड़े हो जाएं आपके बिगड़े कार्य बनाने लगेंगे

Advertisement
Which pictures of Lord Shiva will keep you away from problems
  • September 30, 2018 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास फैमिली गुरु में 5 महाउपाय के बारे में बताया गया है. इन उपाय को करने से सभी तरह के दुख और परेशानी दूर हो जाएगी. महाउपाय-1 क्या आपके ज्यादातर काम असफल हो रहे हैं. सुबह कच्चा सूत लेकर सूर्य के सामने मुंह करके खड़े हो जाएं। फिर सूर्य देव को नमस्कार करके ‘ॐ हीं घ्रणि सूर्य आदित्य श्रीम’ मंत्र बोलते हुए सूर्य देव को जल चढ़ाएं. जल में रोली, चावल, चीनी तथा लाल फूल डाल लें। इसके बाद कच्चे सूत को सूर्य देव की तरफ करते हुए गणेशजी का स्मरण करते हुए सात गाँठ लगाएं। इसके बाद इस सूत को किसी खोल में रखकर अपनी कमीज की जेब में रख लें, आपके बिगड़े कार्य बनाने लगेंगे.

महाउपाय – 2 क्या गर्भ धारण नहीं हो रहा मंगलवार के दिन कुम्हार के घर आएं और उसमें प्रार्थना कर मिट्टी के बर्तन वाला डोरा ले आएं. उसे किसी गिलास में जल भरकर दाल दें. कुछ समय बाद डोरे को निकाल लें और वो किसी मंदिर के सामने चढ़ा दें. ये केवल मंगलवार को ही करनी है . गर्भ की स्थिति बनते ही उस डोरे को हनुमान जी के चरणों में रख दें. लेकिन डॉक्टर को दिखाते रहें साथ में ये उपाय कर सकते हैं.

महाउपाय – 3 क्या घर गृहस्थी अच्छे से नहीं चल रही खाना बनाने के बाद जो चूल्हे की राख बचती है उसे कहीं से ले आएं. राख को गोबर में मिलाकर रसोई को लीप दें. फर्श हो तो उस राख को पानी में घोलकर उसी पानी से फर्श डालें. घर-गृहस्थी का छोटा-मोटा सामान, गिलास, कटोरी, चम्मच आदि हमेशा बने रहेंगे.

महाउपाय – 4 क्या आपकी इच्छा ना होते हुए भी कोई काम करना पड़ रहा है आप कपूर और एक फूल वाली लौंग एक साथ जलाकर दो-तीन दिन में थोड़ी-थोड़ी खा लें। आपकी इच्छा ना हो तो आपको कोई काम नहीं करना पड़ेगा लेकिन अगर कोई और बात है तो पुलिस की मदद जरुर लें.

महाउपाय – 5 क्या शादीशुदा जिंदगी में झगड़े हो रहे रात को सोते समय पत्नी अपने पलंग पर देसी कपूर और पति के पलंग पर कामिया सिन्दूर रखें. सुबह सूर्योदय के वक्त पति देशी कपूर को जला दें और पत्नी सिन्दूर को घर में थोड़ा छिटक दे

फैमिली गुरु: उंगली के आकार और एक तिल से पहचाने कौन है आपके लिए बेस्ट बहू

फैमिली गुरु: पैसों की तंगी, नेगेटिव एनर्जी और वास्तु दोष को दूर करेंगे ये महाउपाय

Tags

Advertisement