नई दिल्ली. क्या आपके घर में भी किसी तरह किचकिच होती है. कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होता या कोई किसी की इज्जत नहीं करता, तो आपको अपने घर में गृह शांति के कुछ उपाय करने चाहिए. आजकल परिवार में पिता बेटे के बीच में भी बहुत विरोध हो जाते है इससे परिवार में शांति भंग होने के साथ साथ और भी बहुत सी समस्याएं पैदा हो जाती है अगर पिता की ओर से नाराजगी है तो बेटा रविवार को सवा किलो गुड़ बहते हुए पानी में बहाए. उसे ऐसा लगातार तीन रविवार को करना है. पिता की नाराज़गी जल्दी दूर हो जाएगी.
बेटे को नियम से गुड़, लाल फूल मिलाकर सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए. पिता का स्नेह फिर से मिलने लगेगा. रविवार को बेटा अगर अपने पिता को कोई भी लाल रंग का गिफ्ट दे तो बहुत जल्दी पिता का बेटे से मनमुटाव ख़त्म हो जायेगा. अगर बेटे की पिता से न बन रही हो तो अमावस्या,या ग्रहण के दिन बेटा पिता के जूतों से पुराने मोज़े निकाल कर उनमें बिलकुल नए मोज़े रख दें, ऐसा करने से दोनों के बीच चल रहा गतिरोध अवश्य ही दूर हो जाएगा.
अगर बेटा नाराज़ है तो पिता हर शनिवार को सुबह पीपल में मीठा पानी और शाम को सरसों के तेल का दीपक जलायें या सरसों के तेल की धार अर्पित करें तो बहुत ही जल्दी पिता पुत्र के बीच नाराज़गी ख़त्म हो जायेगी. शनिवार को पिता अगर अपने पुत्र को कोई भी नीले रंग का गिफ्ट दे तो बहुत जल्दी पुत्र का पिता से मतभेद समाप्त हो जाता है .बहन भाइयों के बीच में झगड़ा या मनमुटाव हो तो मंगलवार को सवा किलो गुड जमीन में दबाएं. सम्बन्ध अच्छे हो जायेंगे. अगर किसी महिला का ससुर उससे नाराज रहता हो तो वह महिला रोज जल में गुड़ मिलाकर सूर्यदेव को अध्र्य दे तो उसकी यह समस्या दूर हो जाती है.
फैमिली गुरु: पर्स में रखेंगे पीली कौडियां तो बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
फैमिली गुरु: बेटी का रिश्ता देखने जा रहे हैं तो इस महाउपाय से बन जाएगी बात
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…