28 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई. श्रावण में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने 12 राशि (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, कुंभ) के जातकों को उपाय बताएं कि किस राशि के जातक को किस प्रकार से भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहिए.
नई दिल्ली. सावन के महीने में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है. श्रावण में की गई पूजा से हर मनोकामना पूरी होती है. 28 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई. इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने राशि के मुताबिक कुछ उपाय जिन्हें करने से अच्छे फल मिलेंगे. इन उपायों को सावन औऱ विशेषकर पहले सोमवार पर जरुर जरुर करें.
मेष- इस राशि के लोग रोज जल में गुड़ मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें या जल में कुंकुम मिलाकर भी शिव का अभिषेक कर सकते हैं. शिव पंचाक्षर मंत्र का जप करें.
वृष- इस राशि के लोगों के लिए दही से शिव का अभिषेक शुभ फल देता है. इससे धन संबंधी समस्या खत्म होती है, साथ ही भगवान शिव का स्मरण करें और बिल्वपत्र भी चढ़ाएं.
मिथुन- इस राशि का लोग गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें. जल्दी ही उसकी हर मनोकामना पूरी होगी.
कर्क- इस राशि के शिवभक्त अपनी राशि के मुताबिक शक्कर मिला हुआ दूध भगवान शिव को चढ़ाएं.
सिंह- सिंह राशि के भक्त लाल चंदन के जल से शिव जी का अभिषेक करें और शिव अमृतवाणी सुनें यानि भजन सुने. इससे इनकी हर मनोकामना पूरी होगी.
कन्या- इस राशि के शिवभक्त को भांग मिले जल से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए.
तुला- इस राशि के तो लोग भगवान शिव का गाय के घी और इत्र या सुगंधित तेल से अभिषेक करें.
वृश्चिक – जल में शहद मिलाकर भगवान शिव जी का अभिषेक करने से वृश्चिक राशि के शिवभक्तों को जल्द फल मिलेगा.
धनु- इस राशि के भक्त दूध में केसर मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.
मकर- आप अपनी राशि के अनुसार तिल्ली के तेल से शिव जी का अभिषेक करें.
कुंभ- इस राशि के लोगों को पूरे सावन महीने में नारियल के पानी या सरसों के तेल से भगवान शिव का अभिषेक करें.
मीन- इस राशि के शिवभक्त पानी में केसर मिलाकर भगवान शिव जी का अभिषेक करें.
फैमिली गुरु: सावन में इस मंत्र को जपने से शिव पार्वती होंगे प्रसन्न, बनेगा जल्द शादी का योग
फैमिली गुरु: सावन में ये 10 काम भूलकर भी न करें वरना भगवान शिव होंगे नाराज