फैमिली गुरु: सावन के सोमवार पर राशि के अनुसार ऐसे करें पूजा और ये टोटका, मनचाही इच्छा होगी पूरी

सावन के सोमवार में पूजा विधि, व्रत और कथा के साथ पूजा पाठ करना चाहिए. सावन में इस बार 4 सोमवार पड़ रहे हैं जिन पर भोले नाथ को जल, बेल पत्थर चढ़ाए जाते हैं.लेकिन आज जानिए कि सावन सोमवार पर कैसे सभी राशि के जातकों को पूजा करनी चाहिए.

Advertisement
फैमिली गुरु: सावन के सोमवार पर राशि के अनुसार ऐसे करें पूजा और ये टोटका, मनचाही इच्छा होगी पूरी

Aanchal Pandey

  • August 6, 2018 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सावन पवित्र में भगवान शिव की पूजा की जाती है. सावन के सोमवार को खास तौर पर पूजा अर्चना की जाती है. इस खास महीने में अपनी राशि के मुताबिक उपाय और पूजा करनी चाहिए. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, धनु, मकर, मीन समेत सभी जातक कैसे सावन सोमवार पर पूजा करें. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने ऐसे उपाय भी बताए जिन्हें करने से पापों से मुक्ति और अधूरे लटके कामों को पूरा किया जा सकता है.

मेष राशि के लोग सावन में शिवलिंग पर कच्चा दूध और दही अर्पित करें. कर्पूर जलाकर भगवान की आरती करें.

वृषभ राशि के लोग सावन में शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव को गन्ने के रस से स्नान करवाएं. इसके बाद मोगरे का ईत्र शिवलिंग पर अर्पित करें.

मिथुन राशि के शिवभक्त स्फाटिक के शिवलिंग की पूजा करें. लाल गुलाल, कुमकुम, चंदन, ईत्र आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें.

कर्क राशि के भक्त अष्टगंध और चंदन से शिवजी का अभिषेक करें. बेर और आटे से बनी रोटी का भोग लगाकर भोलेनाथ की पूजा करें.

सिंह राशि के जातक फलों के रस और पानी में शकर घोलकर शिवलिंग का अभिषेक करें.

कन्या राशि वाले शिवभक्त महादेव को बैर, धतुरा, भांग और आक के फूल अर्पित करें.

तुला राशि के लोग जल में तरह-तरह फूल डालकर उस जल से शिवजी का अभिषेक करें. इसके बाद बिल्व पत्र, मोगरा, गुलाब, चावल, चंदन भोलेनाथ को अर्पित करें.
वृश्चिक राशि के शिवभक्त सावन में शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करें.

धनु राशि के जातक सावन में चावल से शिवलिंग का श्रृंगार करें. चावल को पका लें. इसके बाद पके हुए चावल को ठंडा करके शिवलिंग का श्रृंगार करें. सुखे मेवे का भोग लगाएं। बिल्व पत्र, गुलाब अर्पित करके आरती करें.

मकर राशि के शिवभक्त गेंहू से शिवलिंग को ढककर, विधिवत पूजा करें. पूजा करने के बाद गेंहू का दान जरूरतमंद लोगों को कर दें.

कुंभ राशि के शिवभक्त सफेद-काले तिल को मिलाकर किसी ऐसे शिवलिंग पर चढाएं जो एकांत में हो. शिवलिंग पर चढ़ाते हुए दोनों हाथों से शिवलिंग को अच्छे से स्नान कराएं। इसके बाद काले-सफेद तिल अर्पित करें, पूजन के आद आरती करें.

मीन राशि के जातक ऊं नम: का उच्चारण कर भगवान शिव को बेल पत्थर चढ़ाए.

फैमिली गुरु: जानिए क्यों करते हैं सावन में देवों के देव महादेव की पूजा, ये हैं महत्व

फैमिली गुरु: इन पांच महाउपाय से दूर होगा लंबे समय का दर्द साथ ही मिलेगी पापो से मुक्ति

Tags

Advertisement