फैमिली गुरु: गणेश जी की कृपा दिलाने वाले एक से बढ़कर एक अचूक उपाय

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में गणेश चतुर्थी के पर्व पर बात की गई है. शो में बताया गया है कि गणेपति जी को कैसे प्रसन्न करना है. कहा जाता है पूजा में गणेश जी की पसंदीदा फूल और प्रसाद चढ़ाने से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं.

Advertisement
फैमिली गुरु: गणेश जी की कृपा दिलाने वाले एक से बढ़कर एक अचूक उपाय

Aanchal Pandey

  • September 13, 2018 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में गणेश चतुर्थी के बारे में बताया गया है. शो में गणपति जी की कृपा दिलाने के अचूक उपाय के बारे में बताया है. गणेश उत्सव के मौके पर दुर्वा घास की 21 कलियां भेंट करके आज गणपति को उनके जन्मदिन पर कृपा पा सकते हैं. दुर्बा घास- मोदक के अलावा दुर्वा घास या और Three Blade grass गणेशजी को विशेष पसंद है. इसकी माला बनाकर भी गणेशजी को अर्पित कर सकते हैं. जब गणेशजी ने अनालन नाम के राक्षस का विनाश किया तो वे उसे निगल गये. राक्षस ने उनके पेट में स्थित चौदह विश्वों को जला दिया. उससे उत्पन्न हुई गर्मी को गणेशजी ने दुर्बा घास का हार पहनकर Balance किया। इसलिए उन्हें यह बेहद प्रिय है. चाइना रोज- लाल रंग के चाइना रोज या hibiscus shoe flower, गणेशजी का favourite फूल है, इन्हें नहाने के बाद चुनें, नीचे गिरे हुए या पहले चढ़े हुए फूल न चढ़ाएं. फूल प्रतिमा की ओर फेंके नहीं, बल्कि दोनों हाथों से चरणों में अर्पित करें. सुख, शांति, समृद्धि की चाह रखने वालों को सफेद रंग के विनायक की मूर्ति लाना चाहिए. साथ ही, घर में इनका एक स्थाई चित्र भी लगाना चाहिए.

– सर्व मंगल की कामना करने वालों के लिए सिंदूरी रंग के गणपति की आराधना सही रहती है.

– घर में पूजा के लिए गणेश जी की शयन या बैठी मुद्रा में हो तो अधिक शुभ होती है. यदि कला या अन्य शिक्षा के प्रयोजन से पूजन करना हो तो नृत्य गणेश की प्रतिमा या तस्वीर का पूजन लाभकारी है.

– घर में बैठे हुए और बाएं हाथ के गणेश जी विराजित करना चाहिए। दाएं हाथ की ओर घुमी हुई सूंड वाले गणेशजी हठी होते हैं और उनकी साधना-आराधना कठीन होती है. वे देर से भक्तों पर प्रसन्न होते हैं.

– कार्यस्थल पर गणेश जी की मूर्ति विराजित कर रहे हों तो खड़े हुए गणेश जी की मूर्ति लगाएं. इससे कार्यस्थल पर स्फूर्ति और काम करने की उमंग हमेशा बनी रहती है.

फैमिली गुरु: गणेश चतुर्थी पर ये पांच उपाय करने से विघ्नहर्ता गणपति दिलाएंगे कष्टों से मुक्ति

गणेश चतुर्थी 2018: जानिए उन मंदिरों के बारे में जहां होती गणेशजी के स्त्री अवतार की पूजा

फैमिली गुरु: गणेश चतुर्थी पर गणपति जी को प्रसन्न करने वाले अचूक उपाय

 

Tags

Advertisement