नई दिल्ली: कल सावन का पहला सोमवार है. कल के सावन के पहले सोमवार पर व्रत व पूरी पूजा विधि से पूजा अर्चना करने से घर कीआमदनी बढ़ती है. पहले सोमवार के दिन कई उपाय कर व्रत को सफल बनाया जाता है. 28 जुलाई से सावन शुरू हुआ है. इस बार श्रावण में चार सोमवार पड़ रहे हैं. हालांकि पांच सोमवार के व्रत पड़ना शुभ होता है. हर सोमवार बेल-पत्थर, दूध जल चढ़ाकर भोलेनाथ की पूजा की जाती है. जानिए जय मदान के पांच महाउपाय जिन्हें करने से आपके सोमवार के व्रत सफल होंगे.
पहले सोमवार पर पहला महाउपाय
घर में पारद शिवलिंग या नार्मदेस्वर शिव लिंग की स्थापना करें और उसकी विधि से पूजन करें. आमदनी की समस्या दूर होगी.
दूसरा महाउपाय: पैसों की समस्या दूर करने के लिए करें ये उपाय
सावन के सोमवार का दूसरा महाउपाय पास रुपए पैसे की कमी के लिए है. इस सावन इस परेशानी दूर करने के लिए मंत्र का उच्चारण करें. हर मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं. बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से ऐं, ह्री, श्रीं लिखें. अंतिम 108 वां बिल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल लें और उसे अपने पूजन स्थान पर रखकर रोज पूजा करें. माना जाता है ऐसा करने से आमदानी में इजाफा होता है.
ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं
संतान प्राप्ति के लिए तीसरा महाउपाय:
सावन के सोमवार का तीसरा महाउपाय जान लीजिए जो संतान प्राप्ति के लिए है. सावन के सोमवार में सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद भगवान शिव का पूजन करें. इसके बाद गेहूं के आटे से 11 शिवलिंग बनाएं. अब हर शिवलिंग का शिव महिम्न स्त्रोत से जलाभिषेक करें. इस प्रकार 11 बार जलाभिषेक करें. उस जल का कुछ भाग प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. यह प्रयोग लगातार 21 दिन तक करें. गर्भ की रक्षा के लिए और संतान प्राप्ति के लिए गर्भ गौरी रुद्राक्ष भी धारण करें. इसे किसी शुभ दिन शुभ मुहूर्त देखकर धारण करें और डॉक्टर की सलाह भी लेते रहिए.
स्वस्थ रहने का चौथा महाउपाय
सावन का चौथा उपाय जो आपको सेहतमंद रखेगा. क्या सेहत ठीक नहीं रहती है? सावन में किसी सोमवार को पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें. अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन का उपयोग करें. अभिषेक करते समय ऊं जूं स: मंत्र का जाप करते रहें.
इसके बाद भगवान शिव से रोग निवारण के लिए प्रार्थना करें और हर सोमवार को रात में सवा नौ बजे के बाद गाय के सवा पाव कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने का संकल्प लें. इस उपाय से बीमारी ठीक होने में लाभ मिलता है. लेकिन फिर वही सलाह दूंगी डॉक्टर को दिखाते रहे साथ में उपाय कीजिए.
मन को शांत के लिए पांचवां महाउपाय
क्या मन को शांत नहीं मिल रही है? सावन में सोमवार की सुबह किसी शिव मंदिर में जल अभिषेक कर काले तिल अर्पण करें और मन ही मन में ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. इस उपाय से मन को शांति मिलेगी.
फैमिली गुरु: करेंगे गायत्री मंत्र का जाप तो दूर होंगी ये परेशानियां
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…