नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने अचूक उपाय के बारे में बताया है. ये उपाय करने से करोड़पति बन सकते हैं, 1 . कम उम्र में ही पैसा कामना शुरू कर देना :- अगर आपने कम उम्र में ही पैसा कामना शुरू कर दिया था या कमाते हैं, तो समझ लीजिये कि आप बनने वाले हैं करोड़पति, क्युकी ये गुण लगभग सभी कामयाब व्यापारियों में देखा गया है.
2 . ज्यादा प्राप्त करने की सोच :- अगर आप अपने जीवन में अधिक से अधिक प्राप्त करना चाहते हैं और संतोष नहीं रखते हैं तो ये भी करोड़पति बनने का एक गुण है. 3 . जैसा सोचते हैं वैसा ही करते हैं :- अगर आप अपने जीवन में जैसा सोचते हैं वैसा ही करते हैं तो भी आप करोड़पति बनने की लाइन में खड़े हैं, क्युकी ऐसे लोग जब व्यापर करते हैं तो वो जो भी प्लान बनाते हैं उसे करने में विशवास रखते हैं और घबराते नहीं हैं 4 . आज में ही कार्य को करना :- अगर आप अपने कार्य को कल में नहीं छोड़ते हैं और आज ही करने में विश्वास रखते हैं तो भी आप करोड़पति की लाइन में ही खड़े हैं क्युकी ऐसे लोग जीवन में बहुत सफल होते हैं.
5 . बचाने से ज्यादा कमाई की ओर ध्यान होना :- अगर आपका ध्यान बचाने की बजाय कमाई की ओर ज्यादा रहता है तो ये गुण भी इसी ओर इशारा करता है कि आप करोड़पति बनने वाले हैं क्युकी ऐसे लोग कभी भी सिमित कमाई नहीं करते और अपने कारोबार को बढ़ाने के बारे में सोचते रहते हैं. 6 . फालतू चीजों पर खर्च न करना :- अगर आप अपने जीवन में फालतू चीजों पर खर्च नहीं करते हैं तो भी आप करोड़पति बनने की लाइन पर खड़े हैं क्युकी ऐसे लोग अपने पैसे को सही तरीके से इन्वेस्ट करते हैं और अच्छा लाभ कमाते हैं.
7 . पुरानी बातों के बारे में ना सोचना :- अगर आप पास्ट के बारे में न सोचकर केवल वर्तमान और भविष्य के बारे में सोचते हैं तो भी आप अपने जीवन में बहुत तरक्की करने वाले हैं क्युकी ऐसे लोग भूतकाल के बारे में सोचकर अपना समय जाया नहीं करते और भविष्य में अपने प्लान तैयार करके सफलता हांसिल करते हैं.
8 . लक्ष्य बनाना :- अगर आप अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर काम करते हैं तो भी आप एक दिन जरूर करोड़पति बनने वाले हैं क्युकी ऐसे लोग अपने जीवन में फालतू काम न करके सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्यों के बारे में सोचते हैं और उसको प्राप्त करते हैं.
9 . आशावादी होना:- अगर आप पॉजिटिव हैं तो भी आप करोड़पति बन सकते हैं क्युकी आशावादी लोग किसी भी काम को करने से डरते नहीं हैं और सफलता हांसिल करते हैं . 10 . खुद को जानना:- जो लोग खुद में मौजूद टैलेंट को अच्छे से पहचानते हैं वो अपने जीवन में हमेशा कामयाब होते हैं, क्युकी ऐसे लोग अपने टैलेंट पर ही मेहनत करते हैं और अच्छे से अच्छा रिजल्ट हांसिल करते हैं.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…