Family Guru Jai Madaan: कौन सा तेल अर्पित करने से घर में शांति बनी रहेगी

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान में घर में शांति बनाए रखने के लिए उपाय के बारे में बताया है. घर में शांति बनाए रखने के लिए रविवार को बेटा अगर अपने पिता को कोई भी लाल रंग का गिफ्ट दे तो बहुत जल्दी पिता का बेटे से मनमुटाव खत्म हो जायेगा.

Advertisement
Family Guru Jai Madaan: कौन सा तेल अर्पित करने से घर में शांति बनी रहेगी

Aanchal Pandey

  • December 6, 2018 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने घर में शांति बनाए रखने के लिए कई उपाय बताएं है. इन उपाय को करने से घर में शांति बनी रहती हैं. आजकल परिवार में पिता बेटे के बीच में भी बहुत विरोध हो जाते है इससे परिवार में शांति भंग होने के साथ साथ और भी बहुत सी समस्याएँ पैदा हो जाती है अगर पिता की ओर से नाराजगी है तो बेटा रविवार को सवा किलो गुड़ बहते हुए पानी में बहाए. उसे ऐसा लगातार तीन रविवार को करना है. पिता की नाराज़गी जल्दी दूर हो जाएगी बेटे को नियम से गुड़,लाल फूल मिलाकर सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए. पिता का स्नेह फिर से मिलने लगेगा

रविवार को बेटा अगर अपने पिता को कोई भी लाल रंग का गिफ्ट दे तो बहुत जल्दी पिता का बेटे से मनमुटाव ख़त्म हो जायेगा. अगर बेटे की पिता से न बन रही हो तो अमावस्या,या ग्रहण के दिन बेटा पिता के जूतों से पुराने मोज़े निकाल कर उनमें बिलकुल नए मोज़े रख दे, ऐसा करने से दोनों के बीच चल रहा गतिरोध अवश्य ही दूर हो जाएगा. अगर बेटा नाराज़ है तो पिता हर शनिवार को सुबह पीपल में मीठा पानी और शाम को सरसों के तेल का दीपक जलायें या सरसों के तेल की धार अर्पित करें तो बहुत ही जल्दी पिता पुत्र के बीच नाराज़गी ख़त्म हो जायेगी

शनिवार को पिता अगर अपने पुत्र को कोई भी नीले रंग का गिफ्ट दे तो बहुत जल्दी पुत्र का पिता से मतभेद समाप्त हो जाता है बहन भाइयों के बीच में झगड़ा या मनमुटाव हो तो मंगलवार को सवा किलो गुड जमीन में दबाएँ. सम्बन्ध अच्छे हो जायेंगे. अगर किसी महिला का ससुर उससे नाराज रहता हो तो वह महिला रोज जल में गुड़ मिलाकर सूर्यदेव को अध्र्य दे तो उसकी यह समस्या दूर हो जाती है

Tags

Advertisement