Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Jai Madaan: भैरव जयंती पर काल भैरव को प्रसन्न करने वाले 5 अचूक उपाय

Family Guru Jai Madaan: भैरव जयंती पर काल भैरव को प्रसन्न करने वाले 5 अचूक उपाय

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो बिग बॉस फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया गया है ये पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को खत्म कर देंगे. शो में जय मदान ने दरिद्रता खत्म के उपाय के बारे में बताया है. इस उपाय को करने से जीवन की दरिद्रता खत्म हो जाएगी. अगर आप किराए घर रहते है तो पांच करने से अपना घर हो जाएगा.

Advertisement
use these mantra for better life partner
  • November 29, 2018 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. जय मदान ने शो में कष्ट दूर करने वाले पांच महाउपाय के बारे में बताया है. पहला महाउपाय- क्या दरिद्रता पीछा नहीं छोड़ रही. पैसों का कोइ जुगाड़ न बन रहा. एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित कर लीजिए. फिर जिस व्यक्ति को धन की सबसे ज्यादा दरिद्रता है उसे इस जल से स्नान करना चाहिए. दरिद्रता दूर होगा.

दूसरा महाउपाय- क्या आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही. आपको सकल मनोरथ सिद्धि मंत्र जपना है. मंत्र क्या है नोट कीजिए “भव भेषज रघुनाथ जसु, सुनहिं जे नर अरु नारि तिन्ह कर सकल मनोरथ, सिद्ध करहिं त्रिसरारि ।।” इस मंत्र का 31 दिनो तक 500 बार जप करने से आपकी जो भी मनोकामना है वो पूरी हो जाती है.

तीसरा महाउपाय- क्या भाग्य चमकाना चाहते हैं? “मन्त्र महामनि विषय ब्याल के मेटत कठिन कुअंग भाल के ।।” हल्दी की गाँठों की माला बनाएं फिर इस मंत्र का 6 महीने तक डेली 1000 बार जप करें धीरे धीरे आपके भाग्य पर अनुकूल असर होने लगेगा और आपकी किस्मत के सारे बंद दरवाज़े अपने आप ही खुलते चले जाएंगे.

चौथा महाउपाय- किराए के मकान में रहना नहीं चाहते हैं लेकिन अपना मकान नहीं बन रहा. आप नीम की लकड़ी से एक मकान बनाकर किसी गरीब बच्चे को या मंदिर में दे दे. सारी अड़चने दूर हो जाएंगी.

पांचवा महाउपाय- क्या आपके घर में सुख शांति नहीं रहती. बुधवार को मिट्टी के बने एक शेर को उसके गले में लाल चुन्नी बांधकर और लाल टीका लगाकर माता के मंदिर में रखें और माता को अपने परिवार की सभी समस्याएं बताकर उनसे शांति बनाए रखने की विनती करें. यह क्रिया निष्ठापूर्वक करें, परिवार में शांति कायम होगी

Family Guru Jai Madaan: नारियल का उपाय आपको धनवान और सौभाग्यशाली बनाएगा

Family Guru Jai Madaan: ये पांच उपाय पति पत्नी और सास बहू का रिश्ता सुधरेगा

Tags

Advertisement