Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान भजरंगी के उन उपाय के बारे में बताया हैं जिसको करने से सभी तरह के कष्ट दूर हो जाएंगे. जरंगबली को आंकड़े के फूल चढ़ाने से भी काम में आ रही बाधा दूर होती है. जय मदान द्वारा बताएं गए उपाय करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने साल भर कष्टों को दूर रखने के उपाय के बारे में बताया है. शो में जय मदान ने बताया है किस तरह बजंरग बली हमारे सारे कष्टों को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर देंगे. पूर्णिमा तिथि पर हनुमानजी को तिल का तेल मिले सिंदूर से चोला चढ़ाने से सारी भय, बाधा और मुसीबतों का अंत हो जाता है. चोला चढ़ाते वक्त सुंदर कांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें. पूर्णिमा तिथि पर हनुमानजी को लाल या पीले फूल जैसे कमल, गुलाब, गेंदा या सूर्यमुखी चढ़ाने से सारे वैभव व सुख प्राप्त होते हैं. मनचाही मुराद पूरी करने के लिए सिंदूर लगे एक नारियल पर मौली या कलेवा लपेटकर पूर्णिमा की रात हनुमानजी के चरणों में अर्पित करें. नारियल को चढ़ाते समय श्री हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ मन ही मन करें- “नासै रोग हरे सब पीड़ा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा.“
हनुमानजी को घिसे लाल चंदन में केसर मिलाकर लगाने से अशांति और कलह दूर हो जाते हैं. शाम के वक्त हनुमानजी को लाल फूलों के साथ जनेऊ, सुपारी अर्पित करें और उनके सामने चमेली के तेल का पांच बत्तियों का दीपक जलाएं. पूर्णिमा तिथि पर हनुमान के साथ श्रीराम-जानकी की मूर्ति रख उपासना करें
हनुमान जी को लाल फूलों के साथ जनेऊ, सुपारी भी चढ़ानी चाहिए. गाय के शुद्ध घी से बने पकवान का भोग हनुमान जी को कभी भी लगाया जा सकता है. बजरंगबली को आंकड़े के फूल चढ़ाने से भी काम में आ रही बाधा दूर होती है.